एंटरटेनमेंट डेस्क। आजकल सोशल मीडिया पर इंफ्लुएंसर्स का बोलबाला है। युवाओं के लिए सोशल मीडिया पैसे कमाने का बड़ा जरिया बनता जा रहा है। ब्रांड डील से लेकर बड़े सेलिब्रिटी के साथ कोलैबोरेशन तक सोशल मीडिया मार्केटिंग का जरिया हो गया है। अक्सर मीडिया इंफ्लुएंसर्स की कमाई जानने में लोगों की दिलचस्पी रहती है, लेकिन वे लोग इसे बताने से बचते हैं। इसी बीच इंफ्लुएंसर पायल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो अपनी सोशल मीडिया से होने वाली कमाई का खुलासा करती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि वह हर महीने कम से कम 40 लाख रुपए तक कमा रही हैं।
सुपरचैट से लाखों रुपए कमाने का सुपरसीक्रेट
पायल एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने के साथ-साथ यूट्यूब पर गेमिंग चैनल चलाती हैं। वो कई ब्रांड्स के साथ ब्रांड डील्स कर चुकी हैं। इससे वह लाखों रुपए कमा चुकी हैं। लेकिन, सुपरचैट की मदद से भी उन्होंने लाखों रुपए कमाए हैं। पायल गेमिंग नाम से उनका एक यूट्यूब चैनल हैं। इस चैनल पर उनके 41 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। इसमें वह कई टॉपिक्स पर वीडियो डालने के साथ ही लाइव गेम स्ट्रीमिंग भी करती हैं। लाइव गेम स्ट्रीमिंग के दौरान सुपरचैट के सुविधा से वो लाखों की कमाई करती हैं। इसका खुलासा उन्होंने एक पॉडकास्ट में किया। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने सिर्फ एक सुपरचैट के लिए उन्हें 2 लाख रुपए दिए थे।
सुपरचैट क्या है ?
जब यूट्यूब के लाइव स्ट्रीम पर कोई यूजर अपने कमेंट को हाईलाइट करवाने के लिए पैसे देता है तो इसे सुपरचैट कहते हैं।
इंस्टाग्राम पर भी हैं लाखों फॉलोअर्स
पायल यूट्यूब के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी छाई रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 35 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अपनी तस्वारें इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं। इसके अलावा उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर कई ब्रांड डील्स भी किए हैं। जो उनकी अर्निंग का मुख्या जरिया है।
कमाई शेयर करने में कोई हेजिटेशन नहीं
पायल ने पॉडकास्ट में कहा- मैं इतने पैसे कमाती हूं। यह कहने में मुझे कोई शर्म नहीं है। इसमें छुपाने वाली कोई बात नहीं है। मैं सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हर महीने में कम से कम 40 लाख रुपए कमा लेती हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी किस्मत से पैसे कमा पा रही हूं।