एंटरटेनमेंट डेस्क। 8 अगस्त को अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला, नागा चैतन्य संग सगाई के बाद से ही चर्चा में हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं तस्वीरों में वो इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने पीले रंग की खूबसूरत फ्लॉवर प्रिंट साड़ी के साथ सिंपल ब्लैक ब्लाउज पहन रखा है। उन्होंने गले में गोल्डन और ब्लैक कलर का नेकलेस भी पहना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं। शोभिता की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स सहित उनके होने वाले पति चैतन्य ने भी प्यार बरसाया है।
अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखीं शोभिता धुलिपाला
लंबे समय से कर रहे थे डेट
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की डेटिंग अफवाहें लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। यह सब पिछले साल मई में शुरू हुआ जब उन्हें पहली बार नागा के घर हैदराबाद में एक साथ देखा गया, जहां शोभिता अपनी फिल्म ‘मेजर’ का प्रचार कर रही थीं। रिपोर्ट्स से पता चला है कि एक्ट्रेस फिल्म प्रचार के लिए शहर में थीं। उन्होंने नागा और कुछ दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
नागा चैतन्य और सामंथा की शादी
नागा चैतन्य ने साल 2017 में अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। लेकिन उनका यह रिश्ता कुछ सालों तक ही चला। दोनों ने अक्टूबर 2021 में यानी अपनी शादी के चार साल बाद अलग होने की घोषणा की। बता दें इस शादी में जमकर पैसे खर्च हुआ था, लेकिन सालों के अदंर ही रिश्ता टूट गया और इसके बाद सामंथ अपनी बीमारी से जूझ रही हैं और वहीं नागा अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं।