भोपाल। स्कोडा ने भारत में अपनी पॉपुलर कुशाक एसयूवी का लिमिटेड मैट एडिशन लॉन्च कर दिया है। कुशाक मैट एडिशन की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। कंपनी देश में स्कोडा कुशाक मैट एडिशन की सिर्फ 500 यूनिट्स ही सेल करेगी। स्कोडा कुशाक ने जुलाई 2021 में डेब्यू किया था।
स्कोडा कुशाक के ऑल-न्यू एडिशन मैट फिनिश में पॉपुलर कार्बन स्टील पेंट किया गया है। एसयूवी के आउटर रियर रिव्यू मिरर्स, डोर हैंडल्स और रियर स्पॉइलर्स को ग्लॉसी ब्लैक एक्सेंट दिया गया है। स्कोडा ने एसयूवी के ग्रिल, ट्रंक गार्निश और विंडो गार्निश पर भी नए एलिमेंट्स जोड़े हैं।
दो वैरिएंट्स में अवेलेबल
एसयूवी के रियर में 1.5 टीएसआई बैज दिया गया है, वो भी उन मॉडल्स में, जो 1.5 टीएसआई इंजन के साथ आते हैं। कुशाक स्पेशल एडिशन 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई दो वैरिएंट्स में अवेलेबल है। दोनों वैरिएंट को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी के ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। एसयूवी में छह स्पीकर और एक सबवूफर से चलने वाला स्कोडा साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके केबिन के अंदर सीमलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के लिए वायरलेस स्मार्ट लिंक से लैस 25.4 सेमी का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कुशाक एसयूवी कंपनी की पहली गाड़ी थी, जो उसके MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।