जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सिंगरौली : बस और बाइक की टक्कर में जीजा-साले की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम

सिंगरौली। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।

तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी सीधी टक्कर

यह हादसा सिंगरौली जिले के तेलदह इलाके में हुआ। सोमवार को बैढ़न से इंदौर जा रही अंबे ट्रेवल्स की एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्तियों (जीजा-साले) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पुलिस ने पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस और चालक को पकड़ लिया।

सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतकों के शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। बरगवां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक नाराज ग्रामीण सड़क पर डटे हुए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button