राष्ट्रीय

Sikkim : खाई में गिरी पुलिस की गाड़ी, 3 पुलिसकर्मियों की मौत; 4 घायल

सिक्किम के लिंग्ज्या इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पुलिस की गाड़ी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। जबकि, 4 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, संगकलंग चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी एक आरोपी को लाने के लिए लिंग्ज्या जा रहे थे। तभी अचानक ये हादसा हो गया। जोंगु के एसडीएम डॉ. सोनम रिनचेन लेपचा ने कहा कि गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Agneepath Scheme Bihar Protest : दूसरे दिन भी युवाओं में भारी आक्रोश, जहानाबाद और बक्सर में रेलवे ट्रैक जाम; नेशनल हाईवे पर आगजनी की

मृतकों की हुई पहचान

जोंगु के एसडीएम डॉ. सोनम रिनचेन लेपचा ने बताया कि मृतकों की पहचान सांचा बीर तमांग, लेनसोंग लेप्चा और यूगेन लेप्चा के रूप में हुई है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button