
सिक्किम के लिंग्ज्या इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पुलिस की गाड़ी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। जबकि, 4 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, संगकलंग चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी एक आरोपी को लाने के लिए लिंग्ज्या जा रहे थे। तभी अचानक ये हादसा हो गया। जोंगु के एसडीएम डॉ. सोनम रिनचेन लेपचा ने कहा कि गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मृतकों की हुई पहचान
जोंगु के एसडीएम डॉ. सोनम रिनचेन लेपचा ने बताया कि मृतकों की पहचान सांचा बीर तमांग, लेनसोंग लेप्चा और यूगेन लेप्चा के रूप में हुई है।