ताजा खबरराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल की नहर में मिला सिक्किम के पूर्व मंत्री का शव, 9 दिन पहले लापता हुए थे; घड़ी से हुई पहचान

गंगटोक। सिक्किम के पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल का शव पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास एक नहर में मिला है। वे 9 दिन से लापता थे, सिक्किम सरकार ने आरसी पौड्याल की तलाश के लिए एसआईटी का गठन किया था। पुलिस ने बुधवार (17 जुलाई) बताया कि, 80 साल के पौड्याल का शव मंगलवार (16 जुलाई) को फुलबारी में तीस्ता नहर में तैरता हुआ पाया गया। उनकी पहचान पहचान घड़ी और पहने हुए कपड़ों से की गई।

छोटा सिंगतम से लापता हो गए थे पूर्व मंत्री

पुलिस ने बताया कि, पौड्याल (80) का शव मंगलवार को फुलबाड़ी में तीस्ता नहर में पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शव तीस्ता नदी से बहकर आया है। शव की पहचान घड़ी और कपड़ों से की गई। पूर्व मंत्री सात जुलाई को पाकयोंग जिले के छोटा सिंगतम से लापता हो गए थे, उनकी तलाश के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया था। मौत के मामले की जांच की जाएगी।”

राइजिंग सन पार्टी की स्थापना की थी

पौड्याल पहली राज्य विधानसभा में उपाध्यक्ष थे और बाद में वह राज्य के वन मंत्री बने। उन्हें 70 के अंत और 80 के दशक में राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में अहम माना जाता था। उन्होंने ‘राइजिंग सन पार्टी’ की स्थापना की थी। उन्हें सिक्किम की सांस्कृतिक और सामाजिक ताने बाने की गहरी समझ थी।

CM पीएस तमांग ने जताया दुख

मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने पूर्व मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आरसी पौड्याल ज्यू के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं। वह एक वरिष्ठ नेता थे, जिन्होंने मंत्री सहित विभिन्न पदों पर सिक्किम सरकार में सेवाएं दीं। वह ‘झुलके घाम पार्टी’ के नेता थे।

ये भी पढ़ें- ओमान के पास समुद्र में पलटा तेल टैंकर : 13 भारतीयों सहित 16 क्रू मेंबर लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button