राष्ट्रीय

सिद्धू ने किए करतारपुर साहिब के दर्शन: पाक पीएम इमरान खान को बताया बड़ा भाई

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने एक बार फिर विवाद को हवा दे दी है। शनिवार को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने पाकिस्तान पहुंचे। उन्‍होंने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में माथा टेका। सिद्धू ने करतारपुर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है। वहीं सिद्धू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के प्रयासों से करतारपुर कॉरिडोर खुला है। बड़े भाई बताने का बयान सामने आते ही भाजपा ने सिद्धू पर आरोप लगाए तो सिद्धू ने कहा कि बीजेपी वाले कुछ भी कहते रहें।

इमरान मेरे बड़े भाई हैंं और उन्‍होंने मुझे बहुत प्‍यार दिया: सिद्धू

श्री करतारपुर साहिब में मीडिया से बातचीत में सिद्धू ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया। उनके साथ पंजाब की कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी और कांग्रेस विधायक कुलजीत सिंह जीरा भी मौजूद थे। सिद्धू ने कहा कि इमरान खान मेरे बड़े भाई हैंं और उन्‍होंने मुझे बहुत प्‍यार दिया है। इस बयान के बाद सिद्धू फिर विवाद में आ गए हैं। बता दें कि पिछली बार भी जब सिद्धू पाकिस्तान गए थे तो करतारपुर कॉरिडोर खोलने के मुद्दे पर पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा से गले मिले थे। इसके बाद उनका कड़ा विरोध हुआ था। ऐसे में उनके आज के दौरे पर सभी की नजरें टिकी थी।

पहले जत्थे की सूची में नहीं रखा सिद्धू का नाम

पंजाब सरकार की तरफ से पहले जत्थे में सीएम चरणजीत चन्नी परिवार, 3 मंत्रियों और कुछ विधायकों के साथ करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाक गए थे। तब भी यह सवाल उठा कि सिद्धू को उनके साथ जाना चाहिए था। बाद में पता चला कि पंजाब सरकार ने पहले जत्थे की सूची केंद्र को भेजी थी, उसमें सिद्धू का नाम नहीं था। इसको लेकर संगठन में सरकार के प्रति नाराजगी है।

संबंधित खबरें...