जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Sidhi Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत; अस्पताल में परिजन ने किया हंगामा

सीधी। जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे 12 वर्षीय लड़के सहित बाकइ सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। वहीं तीनों की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

परिजनों ने किया हंगामा

पुलिस के अनुसार, घटना बाहरी पुलिस थाना क्षेत्र के कुबरी गांव में शनिवार रात को हुई। ट्रक की टक्कर से तीनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए थे। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी एक-एक कर मौत हो गई। परिजन का कहना है कि जब वह घायलों को अस्पताल में लेकर आए तब वहां कोई डॉक्टर नहीं था। समय पर इलाज नहीं होने से तीनों की मौत हो गई। घायलों की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

पुलिस ने जब्त किया ट्रक

बाहरी पुलिस थाना के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित बाइक पर सवार थे। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश यादव (25), मनीष यादव (24) और प्रकाश यादव (12) के तौर पर की की गई है।

तीनों जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ कर रही है। पुलिस के कहना है कि वह परिजन द्वारा अस्पताल पर लगाए गए आरोपों कि भी जांच करेगी।

ये भी पढ़ें- भोपाल में फैक्ट्री से 1,814 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त, गुजरात ATS और NCB ने मिलकर फैक्ट्री में मारी रेड

संबंधित खबरें...

Back to top button