
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार डंपर (हाइवा) और ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सामने से पिचक गया और उसमें बैठे लोगों के शव सड़क पर इधर-उधर बिखर गए। घटना सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवपुरवा गांव की है।
3 महिला और एक पुरुष की मौत
जानकारी के मुताबिक, ऑटो सीधी से शिवपुरवा की और जा रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर (हाइवा) ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। इस हादसे में 3 महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी, टीआई सहित कोतवाली अमला मौके पर पहुंचा। देखें वीडियो
एसपी-कलेक्टर मौके पर पहुंचे
सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 39 के ग्राम शिवपुरवा पर शव उठाने को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस से नोकझोंक की। इसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं, सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय, एसपी डॉ. रवींद्र वर्मा भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। वहीं पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।
ये भी पढ़ें- भोपाल : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, करंट लगने से मौत, क्रेन की मदद से उतारा शव