ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल आतंकी हमले में MP के इंजीनियर की मौत, CM ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

भोपाल/सीधी। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत डिठौरा गांव के एक इंजीनियर अनिल शुक्ला ने भी अपनी जान गंवाई है। वहीं इस घटना पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया और मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। अनिल रविवार देर रात जब सुरंग का काम करा रहे थे, तभी आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई।

चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी को आया फोन

चुरहट के एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने बताया कि सेना की ओर से फोन आया था, जिसमें पूछा गया था कि अनिल शुक्ला आपके क्षेत्र के निवासी हैं या नहीं। एसडीएम द्विवेदी ने पुष्टि की कि अनिल शुक्ला रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के डिठौरा के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी उनके परिवार को दी जा चुकी है। शव लेने के लिए उनके बड़े भाई मुंबई से कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।

अनिल शुक्ला के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटा ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि बेटी बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा है। अनिल का परिवार कुछ समय से रीवा में रह रहा था।

गांदरबल हमला कायराना : सीएम

सीधी के इंजीनियर की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शोक संवेदना जताई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिया, ‘जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत ग्राम डिठौरा के एक होनहार इंजीनियर अनिल शुक्ला के काल कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। दुःख की इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से शोक संतप्त परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने एवं ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।’

खाना-खाने पहुंचे थे मजदूर और हो गया हमला

जानकारी के मुताबिक, रविवार (20 अक्टूबर) रात करीब 8.30 बजे टनल पर काम कर रहे सभी वर्कर खाना-खाने के लिये मेस में इकट्ठा हुए थे। उसी दौरान अचानक वहां पहुंचे 3 हथियारबंद आतंकियों ने वर्कर्स पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं।

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले का सामना करने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने यह बताया। हमले में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक स्थानीय डॉक्टर भी शामिल है। अटैक में 5 टनल वर्कर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) में इलाज चल रहा है।

सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे सभी वर्कर्स

जिन वर्कर्स पर आतंकियों ने हमला किया, वे केंद्र सरकार की तरफ से चल रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। सभी सोनमर्ग की जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही टीम का हिस्सा थे। यह टनल मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है। इसका काम उत्तर प्रदेश की एप्को नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। टनल को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इन लोगों की हुई मौत

  1. गुरमीत सिंह (गुरदासपुर पंजाब)
  2. डॉ. शाहनवाज
  3. अनिल कुमार शुक्ला
  4. फहीम नजीर
  5. शशि अबरोल
  6. मोहम्मद हनीफ
  7. कलीम

फायरिंग में घायल हुए ये वर्कर

  1. इंदर यादव (35) वर्ष, निवासी बिहार (मजदूर)
  2. मोहन लाल उम्र (45), निवासी कठुआ (मजदूर)
  3. मुश्ताक अहमद लोन (25), निवासी प्रेंग
  4. इश्फाक अहमद भट (30), निवासी सफापोरा
  5. जगतार सिंह (36), निवासी कठुआ

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला : टनल वर्कर्स पर अंधाधुंध फायरिंग, डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत, अमित शाह बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

संबंधित खबरें...

Back to top button