बॉलीवुड

सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमॉर्टम पर डॉक्टर्स ने नहीं दी फाइनल राय, केमिकल एनालिसिस के बाद बताई जाएगी मौत की वजह

मुंबई। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से उनके फैंस और फैमिली मेम्बर्स सदमे में हैं। फिटनेस फ्रीक सिद्धार्थ का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से गुरुवार को निधन हो गया। खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है लेकिन डॉक्टर्स ने अभी इस पर फाइनल राय नहीं दी है। डॉक्टर्स के मुताबिक केमिकल एनालिसिस के बाद मौत की वजह बताई जाएगी। डॉक्टर ने बताया कि, सिद्धार्त को अंदरूनी या बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।

परिवार को नहीं है किसी पर शक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ का पोस्ट मॉर्टम कूपर हॉस्पिटल में किया गया। उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्ट मॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है। डॉक्टर्स ने फिलहाल उनका विसरा सुरक्षित रखा है। हिस्टोपैथोलॉजी और केमिकल एनालिसिस के बाद फाइनल रिपोर्ट मिलेगी। जिसमें लगभग 20 दिन का समय लग जाएगा। वहीं सिद्धार्थ के परिवार को किसी पर कोई शक नहीं है।

सदमे में हैं शहनाज गिल

रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ के निधन के वक्त उनकी दोस्त शहनाज गिल उनके पास थीं। शहनाज के पिता संतोख ने बताया था कि सना की हालत ठीक नहीं है। वह बहुत रो रही थीं और बोल रहीं थीं कि अब वह कैसे जिएंगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button