
प्रीति जैन। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खुशी और उत्साह का माहौल देखा रहा है। यूके, यूएस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में सभी मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव टेलीकास्ट से लेकर मंदिरों में राम कथा और सुंदरकांड जैसे आयोजन किए गए है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्वामी नारायण मंदिर में रविवार को पालकी में रामजी की प्रतिमा निकाली गई। वहीं मेलबर्न में क्लब 60 जिसमें 1000 भारतीय है, उनके द्वारा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यूएस के सैन फ्रांसिस्को में रविवार को 1000 कारों की रैली निकाली गई जिसमें गाड़ियों पर रामजी के झंडे नजर आए। यूके में मंदिरों की तरफ से निमंत्रण लोगों के पास पहुंचे हैं। यहां तक की कई भारतीय खुशी के चलते उपवास भी कर रहे हैं और यहां अक्षत भी वितरित किए गए हैं।
कीर्तन और भंडारे का आयोजन
मंदिरों में पूजा-पाठ, भजन और कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी मंदिरों में दिखाने की पूरी तैयारी की गई है। सैन फ्रांसिस्को में अमेरिका के तमाम हिंदू संगठनों ने मंदिरों में भव्य समारोह का आयोजन किया है। मैं भी अपने पूरे परिवार के साथ इस आयोजन का हिस्सा बनीं और हम सभी 22 जनवरी को दीपक जलाएंगे। यूएस में कई स्टेट में रामजी के बिलबोर्ड भी लगाए गए हैं। -नीति व्यास, यूएस
मंदिर में देखेंगे लाइव टेलीकास्ट
मेलबर्न सभी मंदिरों में रामधुन, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ रखा गया है। यहां का दुर्गा मंदिर सबसे बड़ा है और यहां बड़ी गेदरिंग होगी। लाइव टेलीकास्ट होगा। यहां इंडिया फाउंडेशन की तरफ से राम माधवजी का भगवान राम पर केंद्रित व्याख्यान भी आयोजित किया गया। रविवार को पालकी में रामजी की प्रतिमा स्वामी नारायण मंदिर, मिल पार्क में लगाई गई है। 22 को हम सभी मिलकर दीए जलाएंगे और भगवान का स्वागत करेंगे। यहां मेरे पति पंकज पाठक, बेटा, दीशित पाठक,बहू सुरभि सभी मंदिर जाएंगे और इस दिन को यादगार बनाएंगे। -सीमा पाठक, ऑस्ट्रेलिया
मैंने और दोस्तों ने रखा है उपवास
मैं 22 जनवरी को उपवास रख रही हूं और कई परिवार इस खास दिन के लिए उपवास रखकर अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगे। हम फ्रैंकफर्ट जाएंगे क्योंकि वहां काफी बड़े आयोजन किए गए हैं। घर-घर अक्षत भी वितरित किए गए हैं, जो हम अपने पूजा घर में रखेंगे। भारतीय परिवारों व विदेशी दोस्तों के बीच भी यह उत्साह देखा जा रहा है। मैं जल्दी ही भारत आकर अयोध्या में दर्शन करने जाऊं। विदेशी दोस्तों के बीच भी इस समय यह टॉकिंग पाइंट है। -अनामिका सक्सेना, जर्मनी
रामधुन से गूंज उठी कार रैली, बांटे गए दीपक
सैन फ्रांसिस्को में कई मंदिरों से निमंत्रण आए हैं कि भगवान राम के अयोध्या में प्रतिष्ठित होने के उत्सव में भाग लें। इंडियन फैमिलीज ने घरों में लाइट्स और झंडे भी लगाए हैं। यहां पर घर-घर दीपक भी बांटे जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले सैन फ्रांसिस्को में 21 जनवरी को विशाल श्रीराम कार रैली निकाली गई, जिसमें एक हजार से ज्यादा कारें शामिल हुईं, जिसमें जय श्रीराम के जयकारों से आसमान गूंज उठा। -श्रुति तिवारी, यूएस