राष्ट्रीय

Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता ने आफताब के लिए मांगी फांसी, बोले- मेरी बेटी आज जिंदा होती अगर…

श्रद्धा वालकर हत्याकांड के बाद शुक्रवार को पहली बार उनके पिता विकास वालकर मीडिया के सामने आए और बात की। श्रद्धा के पिता ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी के कातिल के लिए फांसी की मांग की। साथ ही आफताब के परिजनों से भी इस मामले में पूछताछ किए जाने की बात कही।

आफताब के लिए मांगी फांसी की सजा

श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने कहा कि, मैं नहीं चाहता जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ वैसा किसी और के साथ हो। मैं अपनी बेटी के लिए न्याय चाहता हूं। हत्यारे आफताब को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, अगर तुलिंज और मानिकपुर पुलिस ने पहले सही से जांच की होती, तो श्रद्धा आज जिंदा होती।

आफताब के परिजनों से भी पूछताछ की मांग

उन्होंने आगे बताया कि, आखिरी बार मेरी श्रद्धा से 2021 में बात हुई थी। उस समय वह बेंगलुरु में रहती थी। जिसके बाद उन्होंने आफताब से बात की और बेटी के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।

वहीं विकास ने इस मामले में आरोपी आफताब के परिजनों की भूमिका की भी जांच किए जाने की मांग की। साथ ही उनसे पूछताछ कर इस मामले में शामिल हर व्यक्ति की जांच होनी चाहिए और उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं श्रद्धा के साथ हुई घरेलू हिंसा से अनजान था। मुझे लगता है, आफताब के परिवार को पता था कि वह श्रद्धा के साथ क्या कर रहा था।

बच्चों को सही गाइडेंस मिलनी चाहिए

श्रद्धा के पिता ने कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को कुछ हद तक नियंत्रित किया जाना चाहिए। 18 साल (बालिग) होते ही जो कानूनी आजादी मिल जाती है, उसमें संशोधन करने की जरूरत है। इसी कानून की वजह से मुझे आज यह दर्द झेलना पड़ रहा है। मेरी बेटी ने घर छोड़ने से पहले मुझसे कहा था कि मैं बालिग हो गई हूं और शायद इसी वजह से मैं कुछ नहीं कर पाया। इसलिए बच्चों को सही गाइडेंस मिलनी जरूरी है।

डेटिंग ऐप्स पर रखी जाए नजर

श्रद्धा के पिता की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि, डेटिंग ऐप्स पर भी नजर रखनी चाहिए। अपराधी और आतंकवादी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। श्रद्धा और आफताब की मुलाकात भी डेटिंग ऐप पर ही हुई थी। आफताब ने ही उसे घर छोड़ने के लिए बहकाया था।

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case : आफताब का नार्को टेस्ट पूरा, करीब दो घंटे तक पूछे गए सवाल; हो सकती है ब्रेन मैपिंग

आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी

आरोपी आफताब की साकेत अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। अदालत ने आरोपी की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। आरोपी आफताब को हत्या के आरोप में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था, इस समय वो तिहाड़ जेल में बंद है। पूनावाला ने श्रद्धा वालकर (27) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े करके उन्हें करीब 3 हफ्ते तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखे रखा और फिर एक-एक करके वे टुकड़े फेंकता रहा।

ये भी पढे़ं- Shraddha Murder Case : पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब का कबूलनामा- हां मैंने की श्रद्धा की हत्या, मुझे कोई अफसोस भी नहीं…

ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: श्रद्धा ने पुलिस को लिखा था पत्र… आफताब मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा, अब आरोपी की डायरी खोलेगी राज

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: जज के सामने आरोपी आफताब ने कबूला जुर्म, बताया क्यों की श्रद्धा की निर्मम हत्या; 4 दिन की रिमांड बढ़ी

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा के चेहरे पर दिखे चोटों के निशान, दोस्त ने तस्वीर शेयर कर बताई आफताब के जुल्मों की दास्तान

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder case : आफताब को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, अस्पताल में ही लगाया कोर्ट

ये भी पढे़ं- पहले खाई प्यार की कसमें, फिर कर दिए 35 टुकड़े… 18 दिन तक हर रात 2 बजे कटे अंगों को जंगल में फेंकता था

संबंधित खबरें...

Back to top button