ताजा खबरबॉलीवुडभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

दर्शील सफारी की फिल्म ‘रूसी तितली देसी बॉय’ की भोपाल में चल रही शूटिंग

शांतनु रे के डायरेक्शन में 3 नवंबर तक राजधानी में होगी फिल्म की शूटिंग, भोपाल की अनिमा पगारे ने लिखी फिल्म की स्क्रिप्ट

अनुज मीणा- भोपाल में इस समय फिल्म फिल्म ‘रूसी तितली देसी बॉय’ की शूटिंग चल रही है। सत्या कृष्णनन के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म का निर्देशन शांतनु रे कर रहे हैं। वहीं, फिल्म में एसोसिएट प्रोड्यूसर, गीतकार व फिल्म की राइटर भोपाल की ही अनिमा पगारे हैं। सत्या कृष्णनन प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म में भोपाल के भूपेंद्र राजपूत व नीरज सांसे का मां वैष्णवी एंटरटेनमेंट लाइन प्रोडक्शन के रूप में कार्यरत है।

भूपेंद्र राजपूत ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग भोपाल में 3 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद मुंबई में फिल्म के कुछ सीन फिल्माए जाएंगे। फिल्म के डायरेक्टर शांतनु रे के अनुसार फिल्म की अधिकतर शूटिंग भोपाल में ही की गई है। इसमें फिल्म ‘तारे जमीं पर’ फेम दर्शील सफारी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा रीवा अरोरा, जयवीर जुनेजा, निहारिका तिवारी भी लीड रोल में हैं।

‘उरी’ के लिए ऑडिशन देकर निकलते ही सिलेक्शन के लिए आ गया था कॉल : रीवा

फिल्म ‘रूसी तितली देसी बॉय’ की लीड एक्ट्रेस रीवा अरोरा ने शूटिंग के दौरान आईएम भोपाल के साथ खास बातचीत की। रीवा ने कहा कि फिल्म ‘उरी’ में चाइल्ड आर्टिस्ट का जब ऑडिशन दिया तब मुझे लगा भी नहीं था कि मुझे इतना अच्छा रोल मिल जाएगा, लेकिन मेरा रोल इतना खास रहा और मेरा अभिनय उन्हें इतना पसंद आया कि मैं जैसे ही ऑडिशन देकर निकली तुरंत मुझे कॉल आ गया कि इस फिल्म में आपको चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ले लिया गया है।

हर एंगल से अपने अभिनय में निखार लाऊंगी

अपनी उम्र को लेकर रीवा ने कहा कि मेरी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, यह एक सीक्रेट है और इसे सीक्रेट ही रहने दीजिए। उन्होंने कहा कि आगे चलकर मैं एक बहुत बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती हूं, जिसके लिए मैं लगातार मेहनत कर रही हूं और हर एंगल से अपने अभिनय में निखार लाऊंगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button