
मुंबई। NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को एक चौकाने वाला बयान दिया है। एक बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी के पहले उनकी हिट लिस्ट में सलमान खान शामिल थे। एक्टर की सिक्योरिटी ज्यादा होने और बाबा सिद्दीकी एक आसान टारगेट होने के कारण उन्हें अपना प्लान बदलना पड़ा।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान ये जानकारी दी है। अब इस केस में एक नया मोड़ आ गया है, क्योंकि यह घटना न केवल एक राजनीतिक नेता के मर्डर की है, बल्कि इसमें एक हाई-प्रोफाइल बॉलीवुड स्टार का भी नाम सामने आया है।
इसलिए बाबा सिद्दीकी को किया टारगेट
पुलिस पूछताछ में बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी ने खुलासा किया है कि उनकी टीम ने पहले सलमान खान को निशाना बनाने का प्लान किया था। इसके लिए उन्होंने सलमान के घर की रेकी भी की, लेकिन उनकी सिक्योरिटी बहुत ज्यादा थी। दरअसल, सलमान हमेशा बुलेटप्रूफ कार से आना- जाना करते हैं और बॉडीगार्ड से घिरे हुए रहते हैं। इससे सलमान तक पहुंचना उनके लिए काफी मुश्किल था, जिस वजह से उन्होंने बाबा सिद्दीकी को टारगेट किया।
12 अक्टूबर की रात बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे बेटे जीशान के बांद्रा में बने दफ्तर में थे। बाहर निकलते ही उन पर 6 गोलियां चलाई गई थी।
सलमान खान से नाराज है बिश्नोई समुदाय
पिछले कुछ सालों से लगातार सलमान खान को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकियां मिल रही हैं। दरअसल, 1998 में हुए काले हिरण के शिकार के मामले में बिश्नोई समुदाय सलमान खान नाराज है। इस विषय में लॉरेंस ने एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी भी दी थी। NIA ने कहा था कि सलमान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस ने मारने की धमकी दी थी।
सलमान को फिल्म के सेट पर मिली थी धमकी
बुधवार रात को मुंबई के दादर में एक अनजान व्यक्ति ने सलमान की फिल्म के शूटिंग एरिया में बिना परमिशन एंट्री ले ली। क्रू के द्वारा रोके जाने पर उसने सलमान खान के सामने कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या। इसके बाद सलमान की सिक्योरिटी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मुंबई का ही रहने वाला है।