
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को जूते पहनाकर अपना संकल्प पूरा कराया। रामदास पुरी ने पिछले 6 साल से जूते-चप्पल नहीं पहने थे। उन्होंने 2017-18 में संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा की सरकार नहीं बनेगी तब तक वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे।
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें खुद जूते पहनाकर संकल्प पूरा किया। शिवराज के जूते पहनाने पर वे भावुक हो गए। रामदास पुरी पैर छूने के लिए झुके तो पूर्व सीएम ने गले से लगा लिया।
पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की शक्ति और पूंजी हैं : शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन दिनों अनूपपुर जिले के अमरकंटक के प्रवास पर हैं। इस दौरान शनिवार को उन्होंने पुरी को जूते पहनाकर उनका संकल्प पूरा कर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद शिवराज ने एक्स पर पोस्ट किया,‘‘रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की शक्ति और पूंजी हैं…। अनूपपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी जी ने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, तब तक वे जूते चप्पल नहीं पहनेंगे। देखें वीडियो…
https://twitter.com/psamachar1/status/1738487056072864081
प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई और उनका संकल्प पूरा होने पर हमने उन्हें आज जूते धारण करवाए हैं। ऐसे समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ता पर भाजपा को गर्व है और ऐसे ही कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को भी पूरा करके अपने देश को भी समृद्ध और विकसित बनाने में योगदान देंगे।
ये भी पढ़ें- MP में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, मोहन कैबिनेट को हाईकमान से मिली हरी झंडी, दिल्ली में मोदी-शाह से हुई चर्चा