इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने दी कई सौगातें : बोले- रतलाम लेकर आऊंगा नर्मदा नदी का पानी, विकास में नहीं छोड़ेंगे कोई कमी

रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रतलाम जिले में लगभग 1300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सीएम ने यहां आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर जिलेवासियों को कई सौगातें दीं।

लाड़ली बहनों के लिए गुनगुनाया गीत

सीएम ने एक बार फिर रैंप पर चलते हुए लाड़ली बहनों के लिए गीत भी गुनगुनाया। कार्यक्रम में मौजूद बहनों पर फूल फेंककर उनका स्वागत किया। इसके बाद लाड़ली बहनों ने उन्हें 21 फीट लंबी राखी बांधी। सीएम ‘लाड़ली बहना महासम्मेलन’ में बैंक लिंकेज के अंतर्गत जिले के 173 स्व सहायता समूहों को 3 करोड़ 86 लाख एवं 378 स्व-सहायता समूहों को 3 करोड़ 78 लाख रुपए की राशि के चेक भी वितरित किए।

रतलाम जिले की लाड़ली बहनों ने सीएम को 121 फीट लंबी राखी भेंट की।

विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि विकास की दृष्टि से रतलाम के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आज 1300 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है। रतलाम के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि रतलाम शहर में नर्मदा का जल लाया जाएगा। गर्मी में पेयजल की समस्या आती है। नर्मदा नदी का पानी बदनावर तक आ रहा है, रतलाम तक लेकर आऊंगा।

आधी सीटों पर बहनें चुनाव लड़ेंगी : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब एक हजार बेटों पर 956 बेटियां पैदा हो रही हैं। जब तक हजार बेटों पर हजार बेटियां जन्म न लेने लगें, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। सीएम ने कहा कि स्थानीय चुनाव में भाजपा सरकार ने तय किया कि आधी सीटों पर बहनें चुनाव लड़ेंगी और आज स्थिति बदल गई है। मुख्यमंत्री ने ‘लाड़ली बहना महासम्मेलन’ में जिला प्रशासन द्वारा तैयार ‘प्राचीन इतिहास से अत्याधुनिक विकास की ओर रतलाम’ विषय पर आधारित वार्षिक प्रतिवेदन पुस्तिका का विमोचन किया। सीएम ने कहा कि वे एक बात दावे से कह सकते हैं कि बेटी जब तक जिंदा रहेगी उसकी हर सांस माता-पिता के लिए चलेगी। बेटी नहीं बचाएंगे तो बहू कहां से लाएंगे।

सुबह 4 बजे बनाई बहनों के लिए योजना : सीएम

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई। तय किया कि किसी गरीब बिटिया की शादी के लिए माता-पिता को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। बेटियों की शादी सरकार कराएगी। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि एक दिन वे रात भर जागते रहे और सुबह 4 बजे तय किया कि ऐसी गरीब बहनें, जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, जिनकी आमदनी साल में ढाई लाख रुपए से कम है, ऐसी बहनों के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए डाले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: रतलाम पहुंचे CM शिवराज : प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button