
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को सीएम हाउस के समत्व भवन में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक शुरू होने से पहले सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में युवाओं के लिए आज ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के रूप में एक नई पहल की शुरुआत हो रही है। बैतूल जिले की आमला तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाने को मंजूरी मिली है। प्रदेश में 7 नए शासकीय महाविद्यालय खोलने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर लगी मुहर
बैठक के बाद प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कैबिनेट में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि आज का दिन मध्य प्रदेश के इतिहास में युवाओं के रोजगार के नए अवसर सृजन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर भी मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री आज शाम इसका शुभारंभ करने वाले हैं।
पुलिसकर्मियों के प्रस्तावों को मिली मंजूरी
कैबिनेट बैठक में पुलिसकर्मियों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को भी मंजूरी दी गई। पुलिसकर्मियों का कपड़ा भत्ता बढ़ाकर कर किया गया 5 हजार रुपए। पुलिसकर्मियों को मिलने वाले विशेष भोजन की दर को 70 से बढ़ाकर किया 100 रुपए कर दिया गया है।
प्रदेश में सात नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे
कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 7 नए महाविद्यालय की स्वीकृति दी गई है। इनमें कोठी जिला सतना, बेहट जिला ग्वालियर, बगराजी जिला जबलपुर, शाहपुर जिला सागर, खोरा जिला पन्ना, कम्पेल जिला इंदौर, बसई जिला दतिया में नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे।
कैबिनेट बैठक के अन्य निर्णय
- जिला पंचायत व जनपद सदस्यों का मानदेय बढ़ाने को मंजूरी दी गई। अब जिला पंचायतों को 4500 रुपए मासिक से बढ़कर 13 हजार रुपए मिलेंगे। इससे 771 से अधिक सदस्यों को मिलेगा फायदा। शासकीय खजाने पर इससे 8 करोड़ 3 लाख का अतिरिक्त भार आएगा।
- कैबिनेट बैठक में नक्सली आत्मसमर्पण नीति को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्री सारंग ने बताया कि पहले तेलगांना, छत्तीसगढ़ में थी ऐसी नीति।
- इसके अलवा पेंशनर्स को भी सरकार ने तोहफा दिया है। पेंशनर्स के लिए 1 जुलाई 2023 से मंहगाई राहत की दर में की गई वृद्धि। महंगाई राहत देने से सरकार पर 410 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।
305 नए पद नर्सिंग महाविद्यालय के लिए स्वीकृत किए गए। - बैतूल जिले की आमला तहसील में अनुविभागीय कार्यालय को मिली मंजूरी। 12 पद स्वीकृत किये गए। 305 नए पद नर्सिंग महाविद्यालय के लिए स्वीकृत।
अब है SKY का दौर : सीएम
सीएम शिवराज ने कैबिनेट बैठक से पहले अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में युवाओं के लिए आज “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” के रूप में एक नई पहल की शुरुआत हो रही है। प्रसन्नता का विषय है कि 8 लाख 50 हजार युवाओं ने इस योजना में पंजीयन करवाया है। इसमें से लगभग 14 हज़ार युवाओं को कौशल सीखने के लिए किन-किन संस्थानों में जाना है, इसके स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे। सीएम ने कहा, ‘पढ़ाई से जॉब के लंबे स्ट्रगल का नहीं, अब है… SKY का दौर’ जिस तरह चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं, पंख देती है, जिससे वे ऊंचे आसमान में उड़ सकें। इसी तरह मेरे बेटा-बेटी पढ़ने के बाद सीखें और कमाएं भी, इसके लिए हम ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’ योजना लेकर आए हैं। इस योजना के तहत आज मैं ‘ऑन जॉब ट्रेनिंग’ का शुभारंभ करने के साथ ही अपने भांजों-भांजियों से बात भी करूंगा।