ताजा खबरराष्ट्रीय

लखनऊ की शादी में घुसा तेंदुआ : दूल्हा-दुल्हन और बाराती जान बचाकर भागे, सीढ़ियों से कूदा कैमरामैन; रेस्क्यू टीम की राइफल पर मारा झपट्टा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शादी के दौरान अचानक तेंदुआ घुस गया। इसे देखकर मैरिज हॉल बुद्धेश्वर एमएम लॉन में हड़कंप मच गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। दूल्हा-दुल्हन डरकर कार में बैठ गए, जबकि कैमरामैन ने तो सीढ़ियों से छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को बाहर किया और ड्रोन से तेंदुए का पीछा किया। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के पारा थाना इलाके के एमएम मैरिज लॉन में एक शादी समारोह के दौरान बुधवार (12 फरवरी) रात करीब 9 बजे एक तेंदुआ घुस आया। इसके बाद मैरिज हॉल में अफरा-तफरी मच गई। घटना हरदोई रोड पर बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित MM लॉन की थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस रात आलमबाग के अक्षय श्रीवास्तव और ज्योति की शादी हो रही थी। बाराती और घराती नाश्ता कर रहे थे और दो कैमरामैन दूल्हा-दुल्हन का वीडियो शूट करने के लिए जगह तलाश रहे थे, तभी तेंदुआ मैरिज हॉल में घुस आया। तेंदुए को देखकर कैमरामैन घबराए और एक ने तो सीढ़ियों से कूदकर बचने की कोशिश की।

भागो-भागो तेंदुआ आया…

इसके बाद एक व्यक्ति दौड़ते हुए आया और चिल्लाकर सबको बताया कि तेंदुआ आ गया है। इस खबर से फिर से हड़कंप मच गया। तेंदुआ जैसे ही मैरिज हॉल में घुसा, पूरे माहौल में खलबली मच गई। लोग डर के मारे अपनी प्लेटें छोड़कर भागने लगे। दूल्हा-दुल्हन भी डरकर गाड़ी में बैठ गए। हलवाई और कैटरिंग वाले भी भाग गए। कुछ ही समय में पूरा मैरिज हॉल खाली हो गया। तेंदुआ फिर हॉल की छत पर चढ़ गया। नीचे शोर और भीड़ को देखकर लोग गेस्ट हाउस के चैनल गेट को बंद कर दिया और पुलिस को खबर दी।

टीम पर किया हमला

पुलिस और वन विभाग की टीम रात करीब 10 बजे मैरिज गार्डन पहुंची। टीम ने ड्रोन मंगाया, फिर चैनल गेट खोलकर अंदर घुसी। पुलिस ने मैरिज हॉल के ऊपर ड्रोन उड़ाया तो छत पर तेंदुआ नजर आया। टीम सीढ़ियों से ऊपर की तरफ जा रही थी, तभी अचानक तेंदुआ नीचे आ गया। तेंदुए ने टीम पर हमला कर दिया, उसने आगे चल रहे वन दरोगा मुकद्दर अली का हाथ पकड़ लिया,।जिससे उनके हाथ में गहरे जख्म हो गए। फिर तेंदुआ मैरिज हॉल के दूसरी तरफ भाग गया।

4 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ

रात 10 बजे पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुआ रात 2 बजे तक पकड़ा जा सका। इस दौरान टीम ने कई बार अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ बार-बार हमला कर रहा था। कई प्रयासों के बाद तेंदुआ ट्रैंकुलाइज कर बेहोश किया गया। जब तेंदुआ दरोगा पर हमला कर रहा था, तो एक जवान ने डर के मारे गोली चला दी, लेकिन तेंदुए को कोई नुकसान नहीं हुआ।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, तेंदुआ पूरे मैरिज हॉल में घूम रहा था। कई बार उसे ट्रैंकुलाइज करने की कोशिश की गई, लेकिन वह बच जाता था। करीब 4 घंटे बाद उसे ट्रैंकुलाइज किया गया और वह बेहोश हो गया। फिर टीम ने उसे पकड़कर पिंजरे में डाल दिया। वन विभाग ने तेंदुए को चिड़ियाघर में निगरानी में रखा है और आज उसकी जांच की जाएगी। इसके बाद, उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 68 लाख की बैंकॉक ट्रिप… पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे की किडनैपिंग, वापस पूणे क्यों लौटी फ्लाइट; आखिर क्या है मामला?

संबंधित खबरें...

Back to top button