
भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार है। इसी बीच केंद्रीय खुफिया जांच एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्यूरो की तरफ से 10 पन्नों की एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा से लेकर उदयपुर और अमरावती कांड का भी जिक्र किया गया है।
हमले को अंजाम देने की फिराक में आतंकी संगठन
आईबी की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अगस्त तक जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन किसी हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। आईबी ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
- 15 अगस्त को आयोजन स्थल पर प्रवेश के नियमों में सख्ती बरती जाए।
- आईबी ने हाल ही में उदयपुर और अमरावती में हुईं घटनाओं का जिक्र करते हुए निर्देश दिए हैं कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर रेडिकल ग्रुप और उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
जापान के पूर्व PM पर हमले का भी जिक्र
10 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई इन्हें लॉजिस्टिक मदद देकर धमाके कराना चाहता है। इसमें कई नेताओं सहित बड़े संस्थानों की इमारतों को निशाना बनाया जा सकता है। IB के इस अलर्ट में जुलाई के महीने में जापान के पूर्व PM पर हमले का भी जिक्र है।
ये भी पढ़ें- हर घर तिरंगा अभियान: लाल किले से संसद तक सासंदों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली, स्मृति ईरानी दिखीं सबसे आगे; देखें Video
BSF को भी किया अलर्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि, आतंकी संगठन LeT और JeM, हमलों के लिए UAV और पैरा ग्लाइडर्स का इस्तेमाल कर सकते है। इसी को देखते हुए बॉर्डर पर BSF को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। आईबी ने अपनी रिपोर्ट में उन इलाकों पर नजर रखने को कहा है जहां रोहिंग्या, अफगानी नागरिक रह रहे हैं।