ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

शिवपुरी में तेज रफ्तार ने छीनी दो भाइयों की जिंदगी… छाती को चीर कर आर-पार निकल गई लोहे की ग्रिल, जानें कैसे हुआ हादसा

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां दो भाइयों की मौत हो गई। दरअसल, शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो ममेरे भाइयों की छाती चीर लोहे की ग्रिल आर-पार निकल गई। जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य बाइक सवार घायल हुए हैं। घटना शिवपुरी के कोतवाली क्षेत्र की है।

दोस्तों के साथ घूमने निकले थे दोनों भाई

जानकारी के मुताबिक, पवन जाटव पुत्र मदनलाल जाटव उम्र 25 साल निवासी चिटोरी अपनी ससुराल ठकुरपुरा आया हुआ था। जहां से वह बीती रात अपने ममेरे भाई राजा जाटव पुत्र मदनलाल जाटव उम्र 24 साल निवासी खुडा शिवपुरी और दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे। इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए। बालाजी धाम के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर लगी रेलिंग में घुस गई। जिससे हादसे में रेलिंग पवन जाटव और राजा जाटव की छाती को चीरते हुए आर पार हो गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में उनके 2 अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को रेलिंग से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मृतक पवन जाटव की एक महीने पहले ही लव मैरिज हुई थी।

सीने को चीर कर ग्रिल हुई आर-पार

पुलिस ने बताया कि पवन जाटव और राजा जाटव का महेंद्रपुर निवासी किसी व्यक्ति से फोन पर विवाद चल रहा था। इस दौरान अचानक महेंद्रपुर जाने का प्लान बन गया। पवन जाटव तीनों को साथ लेकर करीब 90 की रफ्तार में बाइक चलाकर महेंद्रपुर जा रहे थे। बाइक खुद पवन चला रहा था। इसी दौरान सामने से एक कार सामने आती दिखी, जिससे बचने के चक्कर में बाइक डिवाइडर में लगी रेलिंग से टकरा गई। रेलिंग से टकराने के बाद पवन और राजा के सीने से डिवाइडर पर लगी ग्रिल आर-पार हो गई। हेमंत और सोनू बाइक टकराने के बाद दूर फिका गए।

ये भी पढ़ें-MP के वल्लभ भवन में फिर भड़की आग : मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर लगी, कई दस्तावेज जलकर खाक; CM डॉ. मोहन यादव ने दिए जांच के आदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button