ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

शिवपुरी में हादसा : ट्रक की टक्कर से छात्र-छात्राओं से भरी बस पलटी, दो की मौत; कई घायल

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक की टक्कर से छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि कई लोगों को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि टायर फटने के कारण ट्रक बेकाबू हो गया और उसकी टक्कर बस से हो गई। टक्कर लगते ही बस पांच-छह पलटियां खा गई। 36 सीटर बस में 40 बच्चे, 10 टीचर और स्टाफ सवार थे। घटना देहात थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव के पास फोरलेन हाईवे की है।

नर्मदापुरम के बताए जा रहे छात्र-छात्राएं

जानकारी के मुताबिक, सभी छात्र-छात्राएं नर्मदापुरम के बताए जा रहे हैं। सभी 11 जिलों में ‘वनवासी लीला’ (गौंडी रामायणी) का कार्यक्रम करने के लिए निकले थे। बच्चे तीन कार्यक्रम कर चुके थे। चौथे कार्यक्रम के लिए ग्वालियर से शाजापुर के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। हादसे में ड्राइवर करण यादव और छात्र अमन की मौत मौके हो गई।

बच्चे शाजापुर जाने से पहले नीमच, मंदसौर और ग्वालियर में वनवासी लीला का मंचन कर चुके थे। मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से विभिन्न जिलो में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button