इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

मंदसौर : पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में घुसा शिवना का पानी, शिवना ने किया अष्टमुखी महादेव का अभिषेक

मंदसौर। शहर से जिले में बीते 24 घंटे से झमाझम बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के बाद मंदसौर की शिवना नदी अपने उफान पर हैं। शनिवार देर रात विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के पास से गुजर रही शिवान ने शिव के चरण पखारे और बाबा पशुपतिनाथ का अभिषेक किया। रात 12 बजे बाद से शिवना का जलस्तर तेज गति से बड़ा और देखते-देखते शिवना का पानी पशुपतिनाथ मंदिर गर्भगृह में पहुंचा और रात 2:30 बजे तक पशुपतिनाथ के 8 में से 4 मुक्त जलमग्न हो गए। इसके बाद जलस्तर फिर कम होने लगा।

अभिषेक से मंदसौर वासियों के लिए अच्छा होता है साल

बता दें कि मंदसौर में इस सीजन में पहली बार शिवना नदी ने भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक किया। शनिवार रात नदी का पानी मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गया। माना जाता है कि जब-जब भी शिवना मैया का जल पशुपतिनाथ के गर्भगृह में पहुंचता है और भगवान का अभिषेक करता है। मंदसौर वासियों के लिए वह साल अच्छा होता है।

जल भराव से जीवन अस्त-व्यस्त

लगातार हो रही बारिश के बाद जिले की सभी नदी-नाले उफान पर हैं। पुल-पुलियाओं पर पानी की आवक बढ़ने के बाद कई जगह आगमन अवरुद्ध है। वहीं शहर के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति के बाद जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बता दें कि मंदसौर में पिछले शुक्रवार और शनिवार से झमाझम बारिश का दौर जारी है। मंदसौर पुलिस प्रशासन बारिश के हालतों पर नजर बनाए हुए हैं और आमजन से एहतियात बरतने की अपील की गई है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1703301822000083319

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button