शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली क्षेत्र में बनी अवैध मस्जिद का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को शिमला के चौड़ा मैदान में विभिन्न संगठनों के साथ स्थानीय लोग भी सड़कों पर आ गए। इनकी मांग है कि मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराया जाए।
इस मुद्दे पर न केवल स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया, बल्कि कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच भी तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, जिससे सियासी तापमान और बढ़ गया।
मस्जिद के पास एक व्यक्ति से की थी मारपीट
संजौली क्षेत्र में मस्जिद के पास 31 अगस्त को एक व्यवसायी पर कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हमला कर दिया था] जिसके परिणामस्वरूप गुरुवार को यह प्रदर्शन किया गया। घटना के तुरंत बाद, लोग संजौली के बाहर मलाणा क्षेत्र में इकट्ठा हुए और वहां एक मस्जिद को गिराने की मांग की। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रदर्शनकारी ने की अवैध मस्जिद गिराने की मांग
जानकारी के अनुसार, संजौली में बाजार के ठीक सामने में यह मस्जिद बनाई गई है। इसके दो मंजिलें अवैध है। ऐसे में इन्हें तोड़ने की मांग की जा रही है। बीते रविवार को यहां पर प्रदर्शन हुआ था और अब मामले ने तूल पकड़ा है। ऐसे में सरकार ने किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए संजौली में 5 किमी के दायरे में पुलिस बल की तैनाती की है। शिमला के चौड़ा मैदान में इस पूरे विवाद को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया है। यहां पर प्रदर्शनकारी अवैध मस्जिद को गिराने की मांग कर रही हैं।
ओवैसी ने कांग्रेस पर बोला हमला
विधानसभा में मंत्री अनिरुद्ध सिंह के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाया। ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, “क्या हिमाचल की सरकार भाजपा की है या कांग्रेस की? हिमाचल की ‘मोहब्बत की दुकान’ में नफ़रत ही नफ़रत है।”
मंत्री अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह का पलटवार
इस पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है और कहा है कि सब जानते हैं कि ओवैसी भाजपा की बी टीम हैं और एक समुदाय विशेष पर उनकी राजनीति टिकी हुई है और हिमाचल प्रदेश में सभी के लिए मोहब्बत है, नफ़रत के लिए कोई जगह नहीं है। इसलिए ओवैसी अपने राज्य में ध्यान दें, यहां बात वैध और अवैध की है मंदिर या मस्जिद की नहीं। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि ओवैसी भाजपा की बी टीम है और एक समुदाय विशेष पर उनकी राजनीति टिकी हुई है। हिमाचल प्रदेश में सभी के लिए मोहब्बत है नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। इसलिए ओवैसी अपने राज्य में ध्यान दें यहां बात वैध और अवैध की है मंदिर या मस्जिद की नहीं।
सीएम सुक्खू का बयान
इस पूरे विवाद को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी बयान आया है। गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि राज्य के सभी निवासियों के समान अधिकार हैं और वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शांतिपूर्ण विरोध से कोई दिक्कत नहीं, लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
मस्जिद अवैध है : मंत्री अनिरुद्ध
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी है। संजौली क्षेत्र में बनी मस्जिद अवैध है और 2010 से मामला एमसी अदालत में लटका हुआ है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। इसी को लेकर सदन में बात रखी है और सरकार भी इसे लेकर गंभीर है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि किसी भी अतिक्रमणकारी के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और जो भी कार्रवाई की जाएगी, वह कानून के मापदंडों के तहत होगी, चाहे वह नगर निगम द्वारा की जाए या पुलिस द्वारा।”