पोर्नोग्राफी केस में जमानत मिलने के बाद राज कुंद्रा पहली बार अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ घूमने निकले हैं। दोनों हिमाचल में ज्वाला देवी और मां चामुंडा देवी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे। जिसकी कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अभिनेत्री #शिल्पा #शेट्टी परिवार सहित #धर्मशाला मैक्लोडगंज पहुंची
शक्तिपीठ चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना की@TheShilpaShetty #ShilpaShetty #HimachalPradesh #Breaking #BreakingNews #sonusharmajournalist @jr_sonusharma pic.twitter.com/lb1cH9LY27
— Sonu Sharma (@jr_sonusharma) November 9, 2021
मंदिर में टेका मत्था
शिल्पा अपने परिवार के साथ इस वक्त हिमाचल प्रदेश में हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। एक तस्वीर में शिल्पा शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर की सीढ़ियों की ओर इशारा कर रही हैं। एक वीडियो में उन्होंने मंदिर के बाहर का नजारा दिखाया है। शिल्पा ने राज के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की है लेकिन उनके फैंस ने दोनों की साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

वायरल हैं तस्वीरें
सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी हाथ पकड़े चल रहे हैं। एक फोटो में शिल्पा और राज मंदिर के पुजारियों के साथ खड़े हैं। इस दौरान शिल्पा ने पीले रंग का सलवार सूट पहना है। वहीं राज ने पीला कुर्ता और सफेद पैजामा पहना है।
2 महीने जेल में रहे थे राज
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जुलाई में पोर्नोग्राफिक फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन केस में गिरफ्तार किया गया था। कुंद्रा को करीब 2 महीने बाद सितंबर में जमानत मिली थी। रिहाई के दिन भी वे निराश दिखे थे और तभी से लो प्रोफाइल बने रहे थे। अभी तक उनकी पब्लिक अपीयरेंस नहीं हुई थी और वे सोशल मीडिया से भी गायब थे।