मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर से कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके घर और ऑफिसों पर छापेमारी की है। ईडी ने यह छापेमारी मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने और इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की है। ईडी द्वारा की जा रही यह जांच 2021 के मुंबई पुलिस मामले पर आधारित है। इस मामले में राज कुंद्रा पहले ही जेल जा चुके हैं, हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दिया गया था। कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।
मोबाइल ऐप से अश्लील कंटेंट बनाने का आरोप
ईडी ने यह कार्रवाई 2021 में मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज मामले के आधार पर की। आरोप है कि राज कुंद्रा ने मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अश्लील कंटेंट बनाया और बेचा। इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने अब उनके खिलाफ जांच तेज कर दी है।
राज कुंद्रा की संपत्तियां जब्त
इस साल की शुरुआत में, ईडी ने राज कुंद्रा की जुहू स्थित फ्लैट, पुणे के बंगले और 98 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर सहित कई संपत्तियां जब्त की थीं। राज और शिल्पा ने अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए कहा था कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
2018 में शुरू हुई कानूनी मुश्किलें
शिल्पा और राज की मुश्किलें 2018 में तब शुरू हुईं जब ईडी ने पोंजी स्कीम में शामिल अमित भारद्वाज के खिलाफ जांच शुरू की। राज कुंद्रा को इस मामले में संदिग्ध के तौर पर देखा गया, लेकिन उन्होंने आरोपों से इनकार किया और जांच में सहयोग किया।
चार महिलाओं की शिकायत के बाद हुई थी गिरफ्तारी
2021 में चार महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें वेब सीरीज में काम देने का झांसा देकर अश्लील कंटेंट शूट करने के लिए मजबूर किया गया। इसी के बाद मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। हालांकि, कुछ महीनों बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।
ईडी के नोटिस को दी चुनौती
राज और शिल्पा ने ईडी द्वारा उनकी संपत्तियां खाली कराने के नोटिस को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत देते हुए बेदखली आदेश पर रोक लगा दी।
आरोपों को किया खारिज
राज कुंद्रा ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। उन्होंने बयान दिया कि वह और उनकी पत्नी शिल्पा, दोनों जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं।