व्यापार जगत

Facebook COO Resign: फेसबुक की सीओओ Sheryl Sandberg ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा की COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खुद फेसबुक की तरफ से ये जानकारी सामने आई है। सैंडबर्ग पिछले 14 साल से फेसबुक से जुड़ी हुई थीं, उन्होंने 2008 में गूगल छोड़कर फेसबुक में आई थीं।

क्यों दिया इस्तीफा?

शेरिल सैंडबर्ग ने कंपनी छोड़ने की वजह अभी नहीं बताई है। हालांकि उन्होंने अपनी एक पोस्ट के जरिए बताया है कि आगे चलकर वो अब समाज के हितों के लिए काम करने वाली हैं। शेरिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का जिक्र करते हुए कहा कि, अब पहले के मुकाबले काफी कुछ बदल चुका है। जो भी प्रोडक्ट हम बनाते हैं, उसका लोगों पर काफी असर पड़ता है। इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम लोगों की प्राइवेसी को सुरक्षित रखें।

उन्होंने कहा कि, जब मैंने 2008 में कंपनी ज्वाइन की थी तो तब सोचा था कि अगले पांच साल तक मैं यहां रहूंगीं, लेकिन 14 साल गुजर गए। जिसके बाद अब जिंदगी का नया चैप्टर लिखने का वक्त आ गया है।

ये भी पढ़ें- LPG Cylinder Price: महीने के पहले दिन ही महंगाई से राहत! 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता; जानें नए रेट

कौन होंगे नए COO

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जेवियर ओलिवन मेटा के नए सीओओ होंगे। हालांकि, यह सैंडबर्ग की ओर से बीते 14 साल में किए गए काम के मुताबिक बिलकुल अलग जॉब होगी। यह एक ज्यादा पारंपरिक सीओओ रोल होगा।

सैंडबर्ग कंपनी छोड़ रही हैं लेकिन कंपनी बोर्ड में वह बनी रहेगी। बता दें, सैंडबर्ग ने फेसबुक (अब मेटा) के एडवर्टाइजिंग बिजनेस को लीड किया है। उसे शून्य से लेकर 100 बिलियन डॉलर सालाना का पावरहाउस में तब्दील किया।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button