बॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा ने दर्ज कराई FIR, लगाए यौन उत्पीड़न समेत कई आरोप

मुंबई। शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी करने और मानसिक प्रताड़ना के लिए शिकायत दर्ज करवाई है। पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा का नाम आने के बाद शर्लिन ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए और उन पर इस रैकेट में शामिल होने के आरोप लगाए थे। वहीं अब शर्लिन ने कहा- मैंने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और धमकी देने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

राज और शिल्पा के खिलाफ शिकायत

शर्लिन ने बीते 14 अक्टूबर को यह शिकायत दर्ज कराई। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैंने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और धमकी देने के लिए शिकायत की है।‘ दरअसल शर्लिन ने राज कुंद्रा के जेएल स्ट्रीम कंपनी के लिए तीन वीडियोज शूट किये थे, मगर वादे के मुताबिक उन्हें पैसे नहीं दिए गए। शर्लिन चोपड़ा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वे मीडिया से बात कर रही हैं। कैप्शन में शर्लिन ने लिखा- आज मैं अपनी कानूनी टीम के साथ जुहू पुलिस स्टेशन गई थी, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए।

अंडरवर्ल्ड की धमकी

शर्लिन चोपड़ा ने आगे कहा कि ‘उन्होंने अंडरवर्ल्ड की धमकी दी। आपको अच्छी तरह याद होना चाहिए, आपने मेरे साथ यौन शोषण किया। लड़कियों से जिस्म की नुमाइश करवाई, आप उनकी पेमेंट क्लियर क्यों नहीं करते? आप उनको चूना क्यों लगाते हैं? आर्टिस्ट के घर पे जाकर उसे अंडरवर्ल्ड की धमकी देते हैं। बोलते हैं यौन शोषण का केस वापस ले वरना तेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।‘

मैं डर गई थी

वह आगे कहती हैं, ‘उन्होंने मुझे डराया और कई सारी धमकी दी। मैं एक सिंगल वूमेन हूं। अकेली रहती हूं मैं डर गई थी। आज हिम्मत जुटाकर वापस आई हूं।‘

देर रात घर में घुसने का आरोप

शर्लिन ने कहा कि 27 मार्च 2019 को राज कुंद्रा देर रात उनके घर आए थे और उनका यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने कुंद्रा के दबाव में 29 मार्च को एक फोटोशूट किया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button