ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

श्योपुर : शादी की खुशियां मातम में बदली, घोड़ी पर बैठते ही दूल्हे को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मौत

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे दूल्हे की घोड़ी पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया।

बारात में नाच-गाने के बीच घटी घटना

श्योपुर जिले के सूसवाडा गांव के रहने वाले प्रदीप जाट अपनी बारात लेकर जिले की ही एक सरकारी शिक्षिका से शादी करने पहुंचे थे। शादी समारोह का आयोजन जाट छात्रावास में किया गया था। जैसे ही बारात पहुंची, पहले दूल्हे को घोड़ी से उतारकर तोरण द्वार की रस्में निभाई गईं। इसके बाद बारातियों ने जमकर डांस किया और दूल्हे को भी इसमें शामिल कर लिया।

डांस करने के बाद जब दूल्हे को वरमाला की स्टेज तक ले जाने के लिए दोबारा घोड़ी पर बैठाया गया, तभी अचानक वह बेहोश हो गया।

घोड़ी पर बैठे-बैठे बेहोश हुआ दूल्हा

पहले बारातियों को लगा कि अधिक नाचने के कारण थकान हो गई होगी, लेकिन जब उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो परिजनों और रिश्तेदारों को चिंता हुई। तुरंत ही दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारा गया और उसे होश में लाने के लिए सीपीआर देने की कोशिश की गई। हालत बिगड़ते देख उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घर में मचा कोहराम

प्रदीप जाट की मौत की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया। दुल्हन और उसके परिजनों को जैसे ही यह सूचना मिली, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जिस घर में कुछ ही घंटों में शादी की रस्में पूरी होने वाली थीं, वहां अब चीख-पुकार मच गई।

छात्र नेता रह चुका था दूल्हा

मृतक दूल्हा प्रदीप जाट पूर्व में एनएसयूआई (NSUI) का जिला अध्यक्ष रह चुका था। उसके चाचा योगेश जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव हैं। शनिवार सुबह उनके पैतृक गांव सूसवाडा में अंतिम संस्कार किया गया।

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइलेंट हार्ट अटैक के मामले

इससे पहले, विदिशा जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां एक 22 साल की युवती की शादी समारोह में डांस करते हुए अचानक मौत हो गई थी। दोनों ही मामलों में कम उम्र के युवक-युवती की अचानक मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है।

विशेषज्ञों के अनुसार, साइलेंट हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तनाव, अधिक शारीरिक मेहनत और अस्वस्थ जीवनशैली के कारण यह समस्या युवाओं में भी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें- शार्क के साथ सेल्फी लेना महिला को पड़ा भारी, कनाडाई पर्यटक ने गंवाए दोनों हाथ

संबंधित खबरें...

Back to top button