ग्वालियरमध्य प्रदेश

श्योपुर में अज्ञात बीमारी से 50 से ज्यादा ग्रामीण बीमार, बाढ़ में ट्यूब के सहारे मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में अज्ञात बीमारी के चलते 50 से ज्यादा ग्रामीणों के बीमार होने का मामला सामने आया है। जिसमें से पांच ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये मामला विजयपुर विकासखंड क्षेत्र के झार बड़ौदा गांव का बताया जा रहा है। जहां बारिश के चलते गांव का रास्ता बरसाती नाले में उफान होने की वजह से बंद हो गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने बुजुर्ग और महिला मरीजों को ट्यूब के सहारे नाले को पार कर अस्पताल पहुंचाया।

मरीजों को शिकायत क्या है ?

जानकारी के मुताबिक, सोमवार से गांव में अज्ञात बीमारी फैलने के चलते गांव के करीब आधा सैकड़ा लोग बीमार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मरीजों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत है। वहीं, पांच मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज विजयपुर अस्पताल में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- श्योपुर : गांव में फैला उल्टी-दस्त का प्रकोप, बच्ची और महिला समेत 3 की मौत; 15 से ज्यादा की हालत गंभीर

लापरवाह बना स्वास्थ्य महकमा !

पिछले 15 दिनों में इसी तरह की बीमारियां तीन अन्य गांवों में भी फैल चुकी हैं। एक गांव में तो 3 लोगों की मौत भी उल्टी-दस्त की वजह से हो चुकी है। इसके बाद भी स्वास्थ्य महकमे द्वारा गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं, परेशान ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अज्ञात बीमारी फैलने की वजह से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए ट्यूब आदि का सहारा लेना पड़ा है। प्रशासन द्वारा कोई मदद मुहैया नहीं कराई जा सकी है जिससे हम लोग बेहद परेशान है।

ये भी पढ़ें- श्योपुर : सीप नदी में नहाने गई तीन लड़कियों की डूबने से मौत, एक को चरवाहों ने बचाया, CM शिवराज ने जताया दुख

बीएमओ ने दी सफाई

विजयपुर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) का कहना है कि जैसे ही गांव में बीमारी फैलने की सूचना मिली, वैसे ही वहां पर टीमें भेजी गई हैं। बीमारी को जल्दी कंट्रोल कर लिया जाएगा। वहीं, दूसरी जगह भी सेक्टर सुपरवाइजर से लेकर एएनएम को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जहां भी इस तरह की समस्या सामने आएगी, वहां तत्काल मरीजों का इलाज करके स्थिति को संभाला जाएगा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button