ग्वालियरमध्य प्रदेश

श्योपुर में तेज रफ्तार का कहर… बाइक अनियंत्रित होकर फिसली, एक युवक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर

श्योपुर। मध्य प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार दोपहर श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां काली तलाई गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक पर सवार एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद कराहल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

कराहल से श्योपुर जा रहे थे बाइक सवार

जानकारी के मुताबिक, ​​​​​​​गिर्राज आदिवासी पुत्र राजू आदिवासी निवासी मंडी बस स्टैंड श्योपुर अपने साथी कुलदीप पुत्र रामप्रसाद आदिवासी (20) निवासी कलारना के साथ बाइक से कराहल से श्योपुर की ओर आ रहे थे। तभी अचानक उनकी बाइक काली तलाई गांव के पास अनियंत्रित होकर फिसल गई। गिर्राज आदिवासी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल कुलदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर के पुजारी के 17 वर्षीय बेटे की मौत, साइलेंट अटैक की आशंका; कल रंगपंचमी पर चल समारोह में घुमाई थी तलवार

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा कैसे हुआ, इसके पीछे की वजह क्या है फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button