मुंबई। टीवी के मशहूर एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला 40 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। गुरुवार को सिद्धार्थ का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था और शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। एक्टर के निधन के बाद से शहनाज गिल सदमे में हैं। ‘बिग बॉस 13’ से सिद्धार्थ और शहनाज के बीच खास कनेक्शन बन गया था। वहीं शहनाज के भाई शहबाज ने एक्टर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
एक्टर को बताया ‘शेर’
शहबाज ने सिद्धार्थ की फोटो शेयर कर कहा कि वह उनके जैसा बनना चाहते हैं। उन्होंने लिखा, ‘मेरे शेर आप हमेशा हमारे साथ थे और आगे भी हमेशा रहोगे। आपके जैसा बनने की कोशिश करूंगा। ये मेरा अब सपना है और ये सपना जरूर पूरा होगा। मैं नहीं कहूंगा रेस्ट इन पीस क्योंकि ऐसा नहीं है। लव यू सिद्धार्थ शुक्ला।’ इसके साथ शहबाज ने इंस्टा स्टोरी पर सिद्धार्थ की एक तस्वीर के साथ लिखा- ‘शेर एक है और एक ही रहेगा’।
सिडनाज की जोड़ी टूटी
शहनाज और सिद्धार्थ को फैंस ने सिडनाज (Sidnaaz) नाम दिया था। दोनों की जोड़ी ‘बिग बॉस 13’ से बनी। शो में रहते हुए और बाहर आने के बाद भी शहनाज कई बार सिद्धार्थ को लेकर अपनी दिल की बात कह चुकी थीं कि वह उनसे प्यार करती हैं। हालांकि सिद्धार्थ ने कैमरे के सामने हमेशा उन्हें अपना दोस्त कहा है। दोनों हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘डांस दीवाने 3’ में नजर आए थे।
भाई ने संभाला
सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया। शहबाज ही बहन शहनाज को वहां लेकर आए। शहनाज की हालत काफी बुरी हो गई थी। वह खुद को नहीं संभाल पा रही थीं। ऐसे में शहबाज ने ही उन्हें संभाला।