
भोपाल। मनाली के होटल में हुई भोपाल की युवती की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल युवती पांच मई को अपनी भाभी का मोबाइल फोन लेकर घर से निकली थी। इस मोबाइल में लगी दो सिमों को बंद कराने के लिए भाई ने शाहपुरा थाने में आवेदन दिया था। भाई ने मोबाइल का दुरुपयोग रोकने और दूसरी सिम जारी करवाने के लिए आवेदन देने का उल्लेख किया था।
जानकारी के अनुसार शाहपुरा थानांतर्गत अजय नगर की 23 वर्षीय युवती शीतल अपने माता पिता के साथ रहती थी। उसका बड़ा भाई पत्नी और बच्चों के साथ बगल वाले मकान में रहता है। युवती के पिता आटो चलाते हैं, जबकि मां बंगलों में काम करती है। भाई प्राइवेट काम करता है। उसकी पत्नी के पास एक मोबाइल था, जिसमें दो सिम लगी हुई हैं। यह मोबाइल फोन युवती के पिता उपयोग करते हैं।
पुलिस को सिर्फ सिम गुमने की जानकारी दी
बीती पांच मई को युवती अपनी भाभी का यह फोन लेकर घर से गायब हो गई थी। जब यह बात भाई को पता चली तो उसने उसी दिन थाने जाकर दोनों सिमों को बंद कराने और दूसरी सिम जारी करवाने के लिए आवेदन दिया था। पुलिस ने उसकी यह शिकायत रोजनामचे में दर्ज कर ली थी, लेकिन भाई ने बहन के गुमने की कोई शिकायत नहीं की।
परिजन पहुंचे मनाली, आज वापस आएंगे
बुधवार देर रात मनाली पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क कर बताया कि उसकी मनाली के एक होटल में हत्या हो गई है। सूचना के बाद युवती के परिजन शव लेने के लिए मनाली पहुंच गए हैं। संभावना है कि परिजन शनिवार को शव लेकर भोपाल पहुंच सकते हैं।
अन्य पहलुओं पर जांच कर रही हिमाचल पुलिस
शीतल की हत्या करने वाले साथी विनोद ठाकुर (25) निवासी हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस उससे अन्य पहलुओं पर जांच करते हुए पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि विनोद और शीतल की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। उसके बाद शीतल विनोद से मिलने के लिए घर से निकली थी। बीती 13 मई को दोनों मनाली के एक होटल में ठहरे थे, जहां 15 मई को शीतल की हत्या होने का खुलासा तब हुआ था जब शव को बैग में ले जाया जा रहा था।