
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार निशाना हिंदुओं के बजाय ईसाई समुदाय बना है। बंदरबन जिले के चटगांव पहाड़ी इलाके में स्थित सराय यूनियन के न्यू बेटाचरा पारा गांव में उपद्रवियों ने क्रिसमस से एक दिन पहले ईसाई समुदाय से जुड़े त्रिपुरा लोगों के 17 घरों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक, घटना संज्ञान में आने के बाद बुधवार दोपहर तक आगजनी के संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गांव के लोग प्रार्थना में शामिल होने गए थे
घटना 25 दिसंबर की रात की है, जब गांव के लोग क्रिसमस प्रार्थना के लिए पास के टोंग्याझिरी गांव गए हुए थे, क्योंकि उनके गांव में प्रार्थना के लिए चर्च नहीं है। इस दौरान उपद्रवियों ने उनकी गैर-मौजूदगी का फायदा उठाया और गांव के 19 में से 17 घरों को आग के हवाले कर दिया। जले हुए घर मुख्य रूप से बांस और पुआल से बने थे, जिससे वे तेजी से जलकर राख हो गए। रात 12:30 बजे प्रार्थना से लौटते समय ग्रामीणों ने अपने गांव से आग की लपटें उठती देखीं, लेकिन जब तक वे पहुंचे, तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।
पहले भी मिल चुकी थीं धमकियां
गांव के लोगों ने बताया कि उन्हें पिछले महीने कट्टरपंथियों ने गांव खाली करने की धमकी दी थी। गंगा मणि त्रिपुरा नामक व्यक्ति ने इस संबंध में 15 आरोपियों के खिलाफ लामा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, तब पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।
ये भी पढ़ें- दुबले-पतले लोग रहें सतर्क, उन्हें भी डायबिटीज का खतरा
2 Comments