
इस साल बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी काफी चर्चित रही। बता दें कि दोनों करीब पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और फिर 14 अप्रैल 2022 को उन्होंने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए। अब नीतू कपूर ने बताया है कि आलिया के घर आने के बाद अपने बेटे में उन्होंने क्या बदलाव देखे हैं।
नीतू कपूर ने बेटे को लेकर किया खुलासा
हाल ही में नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि रणबीर की शादी के बाद अब कैसे उनकी जिंदगी बदल गई है। नीतू कपूर कहती हैं कि आज मैं सबसे ज्यादा खुश हूं। आलिया ने रणबीर को ढेर सारा प्यार और खुशी दी है। मैं रणबीर में बदलाव देख सकती हूं।
नीतू ने कहा कि मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि आलिया हमारे परिवार का हिस्सा बनी। जिंदगी वाकई में बदल गई है और मैं बहुत संतुष्ट हूं। वो टेंशन होता है ना, शादी नहीं हुई, शादी नहीं हुई, अब शादी हो गई…
रणबीर-आलिया की शादी पर नीतू ने क्या कहा ?
रणबीर-आलिया की शादी के बारे में बात करते हुए नीतू ने कहा कि उन्होंने कई लोगों के लिए एक ट्रेंड सेट किया है। उन्होंने कहा कि आपको एक बड़ी शादी करने की जरूरत नहीं है। आपको एक ऐसी शादी करनी चाहिए जिसमें आप खुश रहें, नहीं तो हम दूसरे लोगों को खुश करने में लग जाते हैं।
बता दें कि कपल की शादी में केवल 40 लोग ही बतौर मेहमान शामिल हुए थे। जिनमें इनके परिवार वाले, खास दोस्त और रिश्तेदार थे। उनकी शादी कोई लैविश वेडिंग नहीं थी, बल्कि उन्होंने इसे काफी प्राइवेट रखा था।
ये भी पढ़ें- Brahmastra Trailer Release: इंतजार खत्म! ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में दिखेगा VFX का जबरदस्त तड़का