राष्ट्रीय

उदयपुर से पहले अमरावती में हुई थी मेडिकल संचालक की हत्या, नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट; जांच के लिए पहुंची NIA की टीम

राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या से करीब एक हफ्ते पहले महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून को एक 54 साल के शख्स की गला काट कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अमरावती पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की हत्या के पीछे यह वजह हो सकती है कि शख्स ने हाल ही में फेसबुक पर नुपुर के समर्थन में पोस्ट लिखा था।

NIA की एक टीम अमरावती पहुंची

जानकारी के मुताबिक, मृतक मेडिकल स्टोर चलाता था। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा का पूरे देश में विरोध देखने को मिल रहा है। वहीं इस मामले की जांच के लिए आज NIA की एक टीम अमरावती पहुंची है।

पांच आरोपियों को मुख्य आरोपी ने दिए थे 10-10 हजार रुपए

अमरावती की एसपी डॉ आरती सिंह ने बताया कि, केमिस्ट की हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी इरफान खान (32) की तलाश की जा रही है, जो एक एनजीओ चलाता है। इरफान खान ने अन्य पांचों आरोपियों को 10-10 हजार रुपए देने और भागने के लिए एक कार देने का वादा किया था।

ये भी पढ़ें- Udaipur Murder Case Update: पांचवें दिन कर्फ्यू में चार घंटे की ढील, हत्या के विरोध में आज राजस्थान के ये शहर रहेंगे बंद

21 जून को हुई थी हत्या

घटना 21 जून को रात 10 बजे से 10.30 बजे के बीच की बताई जा रही है। जब उमेश अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान उमेश का बेटा संकेत और पत्नी वैष्णवी दूसरी बाइक से उनके साथ चल रहे थे। जानकारी के मुताबिक, उमेश जैसे ही महिला कॉलेज के गेट के पास पहुंचे, तो बाइक सवार दो लोगों ने उनका रास्ता रोककर गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया। खून से लथपथ उमेश को उनका बेटा अस्पताल ले गया जहां उनकी मौत हो गई।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button