शाजापुर। शहर से 10 दिन पहले घर से भागने वाले प्रेमी-प्रेमिका हैदराबाद में मिले। वहां पुलिस ने हिरासत में लिया तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। हालांकि, पुलिस दोनों को लेकर शाजापुर लौट आई है। दोनों बालिग हैं। लेकिन, प्रेमी पर चोरी का केस दर्ज है, इसलिए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। जबकि प्रेमिका का उसके परिजन के हवाले कर दिया। आरोपी ने घर से भागने से पहले एक मोबाइल की दुकान से पर्स चोरी किया था, उसमें 15 हजार रुपए थे।
पुलिस का कहना था कि शाजापुर से 16 सितंबर को समीर खान (24 साल) अपनी प्रेमिका को भगाकर ले गया था। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से दोनों की लोकेशन ट्रेस की और हैदराबाद से पकड़ लिया। समीर ने प्रेमिका को भगाकर ले जाने के लिए एक मोबाइल दुकान से पर्स चोरी किया था। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया था। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
प्रेमी-प्रेमिका और नाबालिग लड़की के गले में पट्टे डाले और डांस कराया, मारपीट भी की
हैदराबाद में किराए के घर में रह रहे दोनों
आरोपी समीर प्रेमिका के साथ हैदराबाद के अफजल नगर में किराए के घर में रह रहा था। पुलिस वहां पकड़ने गई तो एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। लोकल पुलिस की मदद से दोनों को वहां से सुरक्षित वापस लाया गया।
समीर ने पढ़ाई छोड़ी, प्रेम प्रसंग चलता रहा
दरअसल, 2016 में समीर और मक्सी निवासी लड़की की कोचिंग क्लास में साथ पढ़ते वक्त दोस्ती हो गई थी। फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। तब दोनों 11वीं कक्षा में पढ़ते थे। इसके बाद समीर ने 12वीं पास किया और पढ़ाई छोड़ दी। जबकि लड़की ने बीएससी तक पढ़ाई की। इस बीच, दोनों का मिलना-जुलना बना रहा। पांच साल बाद समीर प्रेमिका को भगाकर ले गया।
समीर को गिरफ्तार करने के लिए शाजापुर कोतवाली पुलिस और मक्सी पुलिस की संयुक्त टीम हैदराबाद गई थी। वहां से पुलिस दोनों को साथ लेकर आई। लड़की को परिजन को सौंप दिया। जबकि समीर को जेल भेजा दिया। उस पर धारा 151, 379 के तहत केस दर्ज है। – उदय सिंह अलावा, टीआई, कोतवाली थाना