
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार रात दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव के साथ गोलियां भी चलीं। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। घटना शहर के बल्डी मोहल्ले की है। विवाद की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और तहसीलदार समेत कई अधिकारी भी मक्सी पहुंचे। पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, साथ ही प्रशासन ने इलाके में धारा 163 लगाई है।
क्या है पूरा मामला
शाजापुर के मक्सी में भाजपा की सदस्यता अभियान से शुरू हुआ विवाद बुधवार रात को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। शाजापुर एसपी यशपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक, बुधवार (25 सितंबर) रात 8 बजे मक्सी के एक मोहल्ले में विवाद हो गया। इस दौरान दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए, दोनों गुटों की ओर से पत्थरबाजी हुई। बवाल के दौरान भीड़ में से ही किसी ने फायरिंग कर दी। घटना में अमजद नाम के युवक की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया।
इस वजह से हुआ विवाद!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के बाल्डी मोहल्ले में सोमवार (23 सितंबर) देर रात राजनीतिक दल के सदस्यता अभियान कार्यक्रम से लौट रहे समीर मेव नाम के युवक का कुछ लोगों से विवाद हो गया। जिसके बाद कुछ युवकों ने समीर के साथ मारपीट कर दी थी। सूचना मिलने पर नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां तनाव का माहौल बन गया। दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में थाने पर जमा हो गए।
शिकायत पर पुलिस ने मारपीट के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोग मंगलवार को शाजापुर में एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। इसके बाद से ही मक्सी में तनाव की स्थिति बन रही थी। वहीं बुधवार रात को हुआ विवाद भी इसी से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विवाद कैसे शुरू हुआ।
पथराव में ये हुए घायल
उपद्रव में घायल हुए 8 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया था, जिसमें से एक की मौत हो गई।
- अरजान (14) पिता आरिफ
- जुनैद खान (45) पिता साबिर खान
- इकबाल खान (48) पिता मुस्तफिर
- अहूजर (24) पिता साबिर
- अल्ताफ (26) पिता साजिद
- अरबाज पिता शकील
- रेहान (15) पिता इरशाद
- अमजद (40) पिता अजीत खान की मौत हो गई।
मंत्री ने की जिले में शांति बनाए रखने की अपील
शाजापुर के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- प्रभार जिले के मक्सी के कस्बे में हुए घटना चक्र के संबंध में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर चर्चा की। जिले में शांति बनाए रखना और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं। हर कीमत पर सांप्रदायिक सौहाद्र बनाए रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- सवा करोड़ ग्रामीण घरों तक पानी पहुंचाने में खर्च होगी 1100 करोड़ रुपए की बिजली