बॉलीवुडमनोरंजन

शाहरुख का बेटा आर्यन 7 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में, ड्रग्स मामले में सामने आ सकते हैं कई बड़े नाम

ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शाहरुख के बेट को 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कस्टडी में रखा गया है। आर्यन समेत कुल 8 आरोपियों को पुलिस कस्टडी में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस शाहरुख के बेटे और अन्य आरोपियों से ड्रग नेटवर्क को लेकर कड़ी पूछताछ करेगी, जिसमें कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

ड्रग्स मामले में अबतक इतने गिरफ्तार

ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन के अलावा अरबाज मर्चेंट, विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह, मुनमुन धमीजा, नुपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जसवाल को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा दो ड्रग पैडलर भी एनसीबी की गिरफ्त में हैं।

पुलिस कस्टडी में आर्यन खान
एनसीबी की कस्टडी में आर्यन

आर्यन, अरबाज और श्रेयस से एक साथ पूछताछ

ड्रग्स पार्टी मामले में नारकोटिक्टस कंट्रोल ब्यूरो आर्यन, अरबाज और श्रेयस से एक साथ पूछताछ कर सकता है। आर्यन के अलावा ड्रग्स मामले में श्रेयस नाम का ड्रग पेडलर भी गिरफ्तार किया गया था, जिसके अरबाज से लिंक निकले हैं। इसके बाद बाकी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी, जिसमें बड़े राज खुल सकते हैं।

शाहरुख खान का बेटा गिरफ्तार
फोटो क्रेडिट : एनसीबी मुंबई

डार्क वेब से ड्रग और बिटकॉइन का खेल?

एनसीबी की पूछताछ में एक ड्रग पेडलर ने बताया कि उसे ड्रग्स का ऑर्डर डार्क वेब से मिला था। डार्क वेब इंटरनेट की उस काली दुनिया को कहा जाता है जहां ड्रग्स, हैकिंग टूल्स से लेकर हथियार तक ऑनलाइन मंगवाए जा सकते हैं। यहां आईपी एड्रेस से लेकर रियल टाइम लोकेशन ट्रेक करना संभव नहीं होता। इसलिए अब ड्रग्स के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया जा रहा है।

शाहरुख के बेटे पर लगी ये धाराएं

ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे पर NDPC 8C, 20 B, 27 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें ड्रग्स खरीदना, उसका सेवन करना शामिल है। सूत्रों के मुताबिक आर्यन खान ने माना है कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था।

बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button