
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की विवादों में फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में शाहरुख खान का फुल ऑन एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर पठान के ट्रेलर की खूब चर्चा हो रही है। फैंस इसको देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ दर्शकों ने इसमें कमियां खोज निकाली हैं।
ट्रेलर में क्या है खास?
ट्रेलर में शाहरुख का दमदार अवतार देखने लायक है। फिल्म में वो एक सोल्जर बने हैं, जो आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएंगा। वहीं जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं, जो भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। देश को आतंकी हमले से बचाने के लिए शाहरुख अपने वनवास को छोड़ एक्शन मोड में आ जाते हैं और इस लड़ाई में पठान को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस शाहरुख के डायलॉग को खूब पसंद कर रहे हैं, जो है ‘पठान तो आएगा…साथ में पटाखे भी लाएगा..।’
ट्रेलर से गायब दिखी दीपिका पादुकोण की ‘भगवा बिकिनी’
फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले इसपर जितनी भी कॉन्ट्रोवर्सी हो रही थी, वह सब ट्रेलर से गायब नजर आई। ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग में दीपिका पादुकोण ने जो ‘भगवा बिकिनी’ पहनी थी, वह ट्रेलर में दिखाई ही नहीं गई है। केवल येलो बिकिनी में दीपिका पादुकोण दिखाई दे रहीं हैं।
ट्रेलर पर फैंस का रिएक्शन
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। यूजर्स इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘गूजबंप्स। माइंड ब्लोइंग ट्रेलर’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘रौंगटे खड़े हो गए। फिल्म पक्का ब्लॉकबस्टर है।’
Unexpected #ShahRukhKhan𓀠 dialogue in #pathaan for #BoycottPathaan Gang 🤣🔥#BoycottbollywoodCompletely to nahi ho payega inse bcoz #YRF50 is back with the #YRFSpyUniverse with #war and #Tiger3 which means bollywood unite 🔥 #PathaanTrailer is 🔥 #SidharthAnand ❤️ #SRK𓃵 #SRK pic.twitter.com/WpQ6ODHIj4
— SHEHROZ CHOUDHARY (@SavageShehRoz) January 10, 2023
एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पूरा देश आपके साथ है शाहरुख।’ दूसरे ने लिखा, ‘शाहरुख ने गर्दा उड़ा दिया है।’
#PathaanTrailer just wow speechless what a trailer garda uda diya.
— Mohammad Akram Khan (@Love_India47) January 10, 2023
बता दें कि, शाहरुख खान पठान फिल्म से 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं।
‘बेशर्म रंग’ पर क्यों हो रहा विवाद
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद बोल्ड सीन दिए हैं, जिसका विरोध हो रहा है। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है, इसको लेकर भी विवाद हो रहा है। कई राज्यों में इसे बैन करने की भी चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म के सीन को लेकर सोशल मीडिया में जमकर विरोध हुआ था। कुछ लोगों ने फिल्म के समर्थन में पोस्ट किए थे तो कुछ लोगों ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। इसके बाद पठान के सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया।
ये भी पढ़ें: ‘पठान’ के कई सीन्स पर चली कैंची! डायलॉग्स में बदले गए शब्द, ‘बेशर्म रंग’ गाने में भी हुए ये 3 बड़े बदलाव
कब रिलीज होगी फिल्म ‘पठान’
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ 12 दिसंबर 2022 को रिलीज कर दिया गया। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
शाहरुख खान ‘जवान’ और डंकी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में साउदी अरब में फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वह सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैमियो रोल करते नजर आएंगे।
एडवांस बुकिंग के लिए करना होगा इंतजार
अगर आप फिल्म के टिकट की बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं तो अभी आपको 6 दिन का इंतजार करना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग 14 जनवरी से यानी मकर संक्रांति से शुरू होने वाली है।