ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

शाह ने दिए संकेत, वर्तमान नेतृत्व की अगुआई में ही लड़ा जाएगा विस चुनाव

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सत्ता-संगठन के नेताओं के साथ देर रात तक चली बैठक में बदलाव संबंधी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। नवनियुक्त चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और सह-प्रभारी अश्विनी वैष्णव के साथ प्रदेश के नेताओं की यह पहली बैठक थी। हरियाणा और यूपी में भाजपा को विजय दिला चुके यादव के कामकाज की शाह ने जमकर तारीफ भी की। यह भी कहा कि वह यहां बैठेंगे और रणनीति से लेकर समन्वय पर फोकस करेंगे।

शाह ने आक्रामक अंदाज में विजय संकल्प अभियान शुरू करने की नसीहत के साथ जीत के टिप्स भी दिए। परोक्ष रूप से यह भी कहा गया कि पार्टी मोदी के चेहरे पर ही चुनाव मैदान में उतरेगी। शाह ने यह भी क्लियर कर दिया कि प्रदेश संगठन में कोई बदलाव नहीं हो रहा। भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रभारी यादव और वैष्णव की मौजूदगी में हुई इस पहली औपचारिक बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, डॉ. नरोत्तम मिश्रा मुरलीधर राव और हितानंद सहित कुल 13 दिग्गज नेता तथा कोर ग्रुप के चुनिंदा सदस्य ही मौजूद थे। देर रात प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने मीडिया ब्रीफिंग में विजय संकल्प अभियान और शाह से मिले मार्गदर्शन का ब्यौरा दिया।

हारी हुई सीटों की चिंता :

शाह ने खासतौर पर 100 से अधिक हारी हुई और अनुसूचित जनजाति व दलित वर्ग की सीटों की रणनीति का ब्यौरा मांगा। अजा-अजजा सीटों पर भाजपा को पिछली बार काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था।

विजयवर्गीय, तोमर व सिंधिया ने दिए सुझाव

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने जब संगठन के कार्यक्रम और बूथ विस्तार का ब्यौरा दिया, तो शाह बोले- संक्षेप में बताएं। मुख्यमंत्री ने भी अपनी बात रखी। विजयवर्गीय, सिंधिया और तोमर ने भी अपने सुझाव दिए।

डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचे :

प्रदेश के नेता शाह के अचानक बने इस दौरे को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियों में जुटे रहे। इस बैठक को लेकर सियासी क्षेत्रों में अनेक तरह की अटकलें चलती रहीं। बैठक के लिए शाह करीब डेढ़ घंटे की देरी से भाजपा मुख्यालय पहुंचे। साढ़े तीन घंटे पार्टी मुख्यालय में रहे और रात 12 बजे दिल्ली रवाना हो गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button