राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir: रामबन में निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहा, मलबे में फंसे कई मजूदर; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। रामबन नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढह गया। इस हादसे में 2 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है, वहीं करीब 10 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस और सेना ने तुरंत जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। फिलहला बचाव कार्य जारी है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे पर जताया दुख

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, ”मैं रामबन के उपायुक्त से लगातार संपर्क में हूं। लगभग 10 श्रमिक मलबे में दबे हुए हैं। दो अन्य को बचा लिया गया है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान जारी है। नागरिक प्रशासन और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।”

रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ों को काटकर बनाई जा रही चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा रात में ढह गया। मलबा नीचे आने के साथ ही हाईवे पर वाहनों को रोक दिया गया है।

ऑडिट करने वाली कंपनी के कर्मचारी फंसे

अधिकारियों ने बताया कि खूनी नाले में सुरंग के आगे का एक छोटा हिस्सा जांच के दौरान ढह गया। उनके मुताबिक सुरंग के अंदर फंसे लोग सुरंग के ऑडिट का काम करने वाली कंपनी के हैं।

कई वाहन और मशीनें मलबे में दब गए

निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक जब घटना हुई तो बुलडोजर और ट्रक समेत कई सारी मशीनें और वाहन सुरंग के सामने खड़े थे। सुरंग ढहने से वे भी पूरी तरह डैमेज हो गए हैं। रामबन जिले के डिप्टी कमिश्नर मस्सारतुल इस्लाम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा मौके पर हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button