
सिवनी। जिले में लखनादौन-रीवा नेशनल हाईवे-34 पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत और 6 अन्य घायल हो गए। हादसा धूमा थाना अंतर्गत धारपाठा गांव के पास हुआ, जब तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर एक पैदल व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद खंभे से टकराई और पलट गई। मृतकों में 3 साल का बच्चा शामिल हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
आंध्र प्रदेश से गोरखपुर जा रही थी एंबुलेंस
लखनादौन पुलिस के अनुसार, एंबुलेंस आंध्र प्रदेश के कुरनूल से मरीज को लेकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही थी। इसी दौरान धूमा के धारपाठा गांव के पास ड्राइवर का नियंत्रण खो दिया। एंबुलेंस ने पहले पैदल जा रहे एक एक व्यक्ति को टक्कर मारी, फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। इसके बाद नीचे मैदानी क्षेत्र में पलट गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में एंबुलेंस में सवार एक महिला व बच्चे सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।
एंबुलेंस में मरीज सहित 8 लोग थे सवार
पुलिस के मुताबिक, एंबुलेंस में ड्राइवर व मरीज सहित आठ व्यक्ति सवार थे। गोरखपुर का शख्स कुरनूल में प्राइवेट नौकरी करता है। कुछ दिन पहले उसके पैर में चोट लग गई थी। परिजन उसे देखने गोरखपुर से कुरनूल गए थे। उसे साथ लेकर लौटते वक्त एंबुलेंस सिवनी में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में प्रतिमा देवी, मुकेश और प्रिंस (3) की मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल, हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि सुबह ड्राइवर को झपकी लगने या धुंध के कारण नेशनल हाईवे यह भीषण हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ : एनकाउंटर में 7 नक्सली ढेर, AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद
One Comment