बजट 2023व्यापार जगत

Stock Market Fall : बजट भाषण के समय चढ़ा शेयर बाजार, 1000 अंक चढ़कर फिसला सेंसेक्स, निफ्टी लाल निशान पर

मुंबई। बजट पेश होने के दिन शेयर बाजार( Share Market) में भारी उतार-चढ़ाव रहा। जैसे ही संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में टैक्स पर छूट देने के साथ ही कई बड़े ऐलान किए हैं। बजट में की गई घोषणाओं के बाद एकदम से शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक भाषण खत्म होने पर दोपहर 12.36 बजे तक 1000 अंक से ज्यादा चढ़ गया था। बाजार में आई ये तेजी कुछ देर ही कामय रहीं और घंटे भर के भीतर ही सेंसेक्स बुरी तरह टूट गया। वहीं निफ्टी लाल निशान पर आ गया।

सेंसेक्स 158.18 अंक पर बंद हुआ

संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश होने के दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में खासा उतार-चढ़ाव देखा गया। बाजार के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद मुनाफावसूली हावी होने से दोनों प्रमुख सूचकांक मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 158.18 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,708.08 अंक पर बंद हुआ। बजट भाषण के समय बाजार के उत्साहित होने से सेंसेक्स 1,223.54 अंक तक उछल गया था, लेकिन बाद में बिकवाली का सिलसिला चलने से इसने अपनी अधिकांश बढ़त गंवा दी। इसके उलट एनएसई के सूचकांक निफ्टी में 45.85 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 17,616.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई थी छलांग

वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में बदलाव और छूट का ऐलान जैसे ही बजट भाषण के दौरान किया। मार्केट के दोनों इंडेक्स और निफ्टी में तेजी बढ़ गई। सेंसेक्स ने 1100 अंक से अधिक की छलांग लगाई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1188.61 अंक अर्थात 2 प्रतिशत की उड़ान भरकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60738.51 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 287.05 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17949.20 अंक पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 451 अंक की तूफानी तेजी लेकर 60001.17 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत 60730.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बिकवाली के दबाव में 59807.68 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। इसी तरह निफ्टी 149 अंक चढ़कर 17811.60 अंक पर खुला और अभी तक के सत्र के दौरान 17967.60 अंक के उच्चतम जबकि, 17731.65 अंक के निचले स्तर पर भी रहा।

सिगरेट कंपनियों के शेयर टूटे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में सिगरेट पर कर बढ़ाने की घोषणा के बाद बुधवार को बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और आईटीसी लिमिटेड समेत अन्य सिगरेट कंपनियों के शेयर पांच प्रतिशत तक टूटे। बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर 4.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,828.75 रुपये पर आ गया। जबकि, गोल्डन टोबैको में 3.81 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 59.4 रुपए रह गया।

वहीं आईटीसी का शेयर 0.78 प्रतिशत टूटकर 349 रुपये पर आ गया। एनटीसी इंडस्ट्रीज 1.4 प्रतिशत तक गिरा और वीएसटी इंडस्ट्रीज 0.35 प्रतिशत नीचे आया। वित्त मंत्री ने बजट में सिगरेट पर कर में 16 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है।

बजट से एक दिन पहले मामूली तेजी रही

बीते कारोबारी सत्र या बजट से एक दिन पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार दिन-भर के उतार -चढ़ाव के बाद आखिरकार हरे निशान पर बंद हुआ था। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 49.49 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 59,549.90 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 33.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 17,682.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें: Budget 2023 : टीवी-मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक वाहन होंगे सस्ते, किसानों को दी बड़ी सौगात; सिगरेट पीना पड़ेगा महंगा

संबंधित खबरें...

Back to top button