भोपालमध्य प्रदेश

मप्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एनपी मिश्रा का निधन, 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, भोपाल गैस कांड के समय रहा बड़ा योगदान

डॉ. एनपी मिश्रा ने 93 वर्ष की उम्र में अंतिम सांसें ली। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। आज सुबह तड़के 5 बजे उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है।

भोपाल। चिकित्सा क्षेत्र के पुरोधा और गांधी मेडिकल कॉलेज के भूतपूर्व डीन डॉ. एनपी मिश्रा का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने 93 वर्ष की उम्र में अंतिम सांसें ली। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। आज सुबह तड़के 5 बजे उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है।

डॉ. एनपी मिश्रा के निधन से चिकित्सा जगत के शोक की लहर है। इसके साथ ही कई चिकित्सकों, मेडिकल कॉलेज के छात्रों और उनके मित्रों व चाहने वालों ने सोशल मीडियो के जरिए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ. मिश्रा के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि – भोपाल के प्रख्यात चिकित्सक श्री एनपी मिश्रा के निधन की दुःखद सूचना मिली है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें। 

प्रदेश के जाने माने चिकित्सक डॉ. मिश्रा गांधी मेडिकल कॉलेज में डीन भी रहे चुके हैं। इसके अलावा भोपाल गैस कांड में उनका काफी महत्वपूर्ण योगदान भी रहा। उस दौरान उन्होंने 800 से ज्यादा मरीजों को ठीक भी किया।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button