ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Sehore News : बांद्राबांध में तेज रफ्तार कार पलटी, दो युवकों की मौत, दो घायल

सीहोर। जिले के बांद्राबांध इलाके में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना आज सुबह तड़के करीब 4 बजे की बताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

क्षेत्र सीमा में उलझी पुलिस

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को थाना क्षेत्र को लेकर भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ा। शाहगंज और बुधनी थाने की पुलिस इसे एक-दूसरे के क्षेत्र का मामला बताती रही। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद यह स्पष्ट हुआ कि हादसा बुधनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है।

बुधनी थाना प्रभारी चैन सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान शाहगंज निवासी जतिन चौहान और वैभव साहू के रूप में हुई है। घायलों को तत्काल नर्मदापुरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त

एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। केस डायरी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घायलों के परिजनों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच की अपील की है।

ये भी पढ़ें- सीएम डॉ. मोहन यादव का जापान दौरा, निवेश और साझेदारी को मिलेगी नई उड़ान, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों को करेंगे आमंत्रित

संबंधित खबरें...

Back to top button