भोपालमध्य प्रदेश

नेहरू नगर में बर्तन लेकर लोगों को खड़ा देख CM शिवराज ने रुकवाया काफिला, मौके पर निगमायुक्‍त से मोबाइल पर की बात

भोपाल। राजधानी के कई इलाकों में लोग पानी की समस्‍या से जूझ रहे हैं। बुधवार को भी कुछ लोग नेहरू नगर में न्यू शबरी नगर तिराहे पर हाथों में बर्तन लेकर पानी के टैंकर के इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना काफिला रोककर जल आपूर्ति की जानकारी ली एवं नगर निगम आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: नदी महोत्सव : CM शिवराज बोले- मैंने नर्मदा का विंध्वस अपनी आंखों से देखा, धार को बचाना है तो नदी के तटों पर लगाने होंगे पेड़

कई इलाकों में मटमैला पानी आ रहा है

बता दें कोलार पाइपलाइन में सुधार को लेकर लगभग आधे शहर में तीन दिन तक पानी सप्‍लाई बाधित रही। जैसे-तैसे पाइपलाइन बदलने के बाद नगर निगम में पानी की सप्‍लाई शुरू की तो मटमैले पानी की समस्‍या शुरू हो गई। कई इलाकों में इतना मटमैला पानी आ रहा है कि वह इस्‍तेमाल के लायक ही नहीं। वहीं कई जगहों पर कम प्रेशर से पानी सप्‍लाई हो रहा है। इस वजह से लोग परेशान हैं और नगर निगम के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।

निगमायुक्‍त को दिए सप्लाई के निर्देश

बुधवार को भी कुछ लोग नेहरू नगर में न्यू शबरी नगर तिराहे पर हाथों में बर्तन लेकर पानी के टैंकर के इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला वहां से गुजरा। लोगों को पानी के लिए परेशान खड़ा देख सीएम शिवराज ने अपना काफिला रुकवाया और लोगों से बात की। उन्‍होंने वहीं से नगर निगम आयुक्‍त केवीएस चौधरी कोलसानी को फोन किया और पानी सप्लाई व्‍यवस्‍था सुधारने के निर्देश दिए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button