
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास करनाह इलाके में सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियार एवं गोला बारूद का जखीरा बरामद किया। श्रीनगर में अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
AK-47 समेत ये हथियार बरामद
सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में हथियार और गोला-बारूद की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद करनाह तहसील के बड़ी मोहल्ला अमरोही में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एके 47 राइफल, एके मैगजीन, सैगा एमके राइफल, सैगा एमके मैगजीन और 12 राउंड गोलियां बरामद कीं।
अधिकारियों ने बताया कि हथियार और गोला-बारूद एक खाद्य भंडार के पीछे एक बैग में रखा गया था। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
दूसरी तरफ अवैध गतिविधियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए पुलिस पोस्ट कालारूस ने नाका चेकिंग के दौरान एक अवैध शराब तस्कर को पकड़ा और 37 बोतल अवैध शराब बरामद की। पुलिस टीम ने फायर सर्विस स्टेशन कालारूस के पास नाका चेकिंग के दौरान हिलाल अहमद भट पुत्र खिजर अहमद भट निवासी कलारूस नाम के एक व्यक्ति को रोका। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 37 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।
ये भी पढ़ें- पंजाब : पटियाला में रॉकेट लॉन्चर मिलने से हड़कंप, पुलिस ने इलाका किया सील