ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

विशेष कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ पर लगी मुहर, युवाओं को ट्रेनिंग में मिलेंगे 8 से 10 हजार तक स्टाइपेंड; जानिए रजिस्ट्रेशन की तारीख

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मंत्री परिषद की विशेष बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ का प्रेजेंटेशन हुआ। इसके बाद मंत्री परिषद ने इस योजना को मंजूरी दे दी। आईटीआई से लेकर हायर एजुकेशन कंप्लीट कर चुके युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

प्रदेश के गृह मंत्री और प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विशेष कैबिनेट में लिए अहम निर्णय की जानकारी दी। बता दें कि ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ का नाम बदलकर ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ कर दिया गया है।

7 जून से भरे जाएंगे योजना के फॉर्म

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ‘सीखो-कमाओ योजना’ पर चर्चा हुई। युवाओं को सीखने के दौरान 8 से 10 हजार तक मिलेगी राशि। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 7 जून से योजना के लिए संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 15 जून से युवाओं को पंजीकरण करने का मौका मिलेगा। 31 जुलाई को युवाओं का अनुबंध हो जाएगा। 1 अगस्त से राशि मिलना शुरू हो जाएगी। अभी पोर्टल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस योजना के लिए किसी प्रकार की कोई सीमा नहीं है और जो युवा पात्र होंगे उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।

अगस्त में युवाओं को मिलेगी राशि

‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत युवाओं को 01 अगस्त से राशि मिलना शुरू हो जाएगी। इसमें युवाओं को 8 हजार से 10 हजार रुपए मिलेंगे। इस योजना के तहत शिवराज सरकार युवाओं को अपनी पसंद की फील्ड में ट्रेनिंग करवाएगी। इसके साथ ही ट्रेनिंग चलने तक पैसे भी देगी।

ट्रेनिंग में युवाओं को मिलेंगे 8 हजार रुपए

बता दें कि इस योजना के अंतर्गत जितने भी युवा ट्रेनिंग करेंगे, उनको ट्रेनिंग के दौरान 8 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून सहित और भी क्षेत्रों में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।

कमलनाथ ने युवाओं को झुनझुना दिया : नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कमलनाथ ने युवाओं को झुनझुना दिया और ढोर चराने की ट्रेनिंग दी थी। शिवराज सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय है। बेरोजगारी भत्ता समस्या स्थाई निदान नहीं है, जो बेरोजगार है उन्हें यह राशि दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आईटीआई, स्नातक, ग्रेजुएट यह सभी युवाओं के लिए बेहतर अवसर है।

रथ ज्यादा चलेंगे नहीं, यहीं खड़े मिलेंगे : नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस के नारी सम्मान योजना के रथ को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा, काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। कमलनाथ जी ज्यादा दिन तक लोगों को ऐसे बरगला नहीं सकते हैं। रथ ज्यादा चलेंगे नहीं, यहीं खड़े मिलेंगे। ज्यादा दिन तक लोग भ्रम में नहीं रहेंगे। लोग कमलनाथ को समझ चुके हैं।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button