
मप्र के छतरपुर जिले में मंगलवार को एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सागर जिले के गढ़ाकोटा से छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम जा रहे स्कॉर्पियो सवार लोगों को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गढ़ाकोटा से जा रहे थे बागेश्वर धाम
जानकारी के मुताबिक, सागर के गढ़ाकोटा से 8 से 10 लोग मंगलवार को स्कॉर्पियो से छतरपुर स्थति बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी।
हादसे में स्कॉर्पियो सवार सभी लोग घायल को गए। जिनमें से 2 की मौत हो गई तो वहीं 4 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों की पहचान पीयूष जैन और दुर्गेश गुप्ता के रूप में हुई है।